ePaper

पिकअप वैन पर सीमेंट के अंदर रखा 27 कार्टून विदेशी शराब को पुलिस ने किया जब्त

बलिया बेगूसराय (बीके गुलशन ) पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी दरसल शुक्रवार की सुबह बलिया पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर थाना क्षेत्र बड़ी बलिया सिराजा वार्ड 19 से एक पिकअप वैन पर सीमेंट के अंदर छुपा कर लाए गए 27 कार्टून विदेशी शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया है।जानकारी देते हुए बलिया थानाध्यक्ष रामकुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सुचना मिली थी बड़ी बलिया सिराजा गांव के वार्ड संख्या 19 में शराब कारोबारियों के एक पिकअप वैन BR09GB9887 पर सीमेंट के अंदर छुपा कर विदेशी शराब लाया गया है जिसपर त्वरित कार्रवाई करते हुए बलिया पुलिस ने पिकअप वैन पर सीमेंट के अंदर छुपा कर लाए गए 27 कार्टून विदेशी शराब को बड़ी बलिया सिराजा गांव के वार्ड संख्या 19 में राजकुमार यादव पिता रामदेव यादव के दरबाजे पर से बरामद कर लिया जिसे पिकअप वैन सहित थाना लाया गया साथ ही एक कारोबारी राजकुमार यादव पिता रामदेव यादव को गिरफ़्तार कर लिया गया जबकि इस धंधे में शामिल चार अन्य कारोबारियों के विरुद्ध थाना में प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है , जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस छापेमारी कर रही है।

Instagram
WhatsApp