ePaper

पीएम मोदी आज 62 000 करोड़ की योजनाओं की बिहार को देंगे सौगात,चुनावी माहौल में योजनाओं की होगी बरसात

बिहार की सियासी और विकास की तस्वीर शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नई योजनाओं की घोषणाओं के साथ बदल जाएगी। नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में पीएम मोदी ने युवाओं और शिक्षा पर केंद्रित लगभग 62,000 करोड़ रुपये की महत्वाकांक्षी परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे। इस अवसर पर उन्होंने पीएम-सेतु योजना का शुभारंभ करेंगे, जिसके तहत 1,000 सरकारी आईटीआई संस्थानों को हब-एंड-स्पोक मॉडल में अपग्रेड किया जाएगा। योजना के पहले चरण में पटना और दरभंगा के आईटीआई पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। पीएम-सेतु योजना कुल 60,000 करोड़ रुपये के निवेश वाली केंद्र प्रायोजित परियोजना है। प्रधानमंत्री मोदी ने 400 नवोदय विद्यालयों और 200 एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों में स्थापित 1,200 वॉकेशनल स्किल लैब का उद्घाटन भी करेंगे। इस पहल का खास जोर बिहार में परिवर्तनकारी परियोजनाओं पर रहेगा। इसके साथ ही उन्होंने संशोधित मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना का शुभारंभ किया। योजना के तहत 5 लाख बेरोजगार युवाओं को दो साल के लिए 1,000 रुपये मासिक भत्ता और मुफ़्त कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। पीएम मोदी ने बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का पुनः शुभारंभ भी करेंगे। इस योजना के तहत छात्रों को 4 लाख रुपये तक ब्याज मुक्त शिक्षा ऋण मिलेगा। पहले ही 3.92 लाख से अधिक छात्रों ने 7,880 करोड़ रुपये से अधिक का लोन लिया था, जिसे अब ब्याज मुक्त कर दिया गया है। युवा सशक्तिकरण की दिशा में एक और कदम रखते हुए पीएम मोदी ने बिहार युवा आयोग का औपचारिक उद्घाटन किया। यह आयोग 18 से 45 वर्ष आयु के युवाओं की क्षमता और ऊर्जा का उपयोग करने और उन्हें मार्गदर्शन देने का कार्य करेगा। शैक्षणिक विकास के लिए पीएम मोदी ने जन नायक कर्पूरी ठाकुर कौशल विश्वविद्यालय, पटना यूनिवर्सिटी, भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा, जय प्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा, और नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी, पटना में नई शैक्षणिक और अनुसंधान सुविधाओं की आधारशिला रखेंगे। कुल 160 करोड़ रुपये के आवंटन वाली इन परियोजनाओं से 27,000 से अधिक छात्रों को लाभ मिलेगा। उन्होंने एनआईटी पटना, बिहटा परिसर का लोकार्पण भी करेंगे। इसके अतिरिक्त, प्रधानमंत्री ने बिहार सरकार में 4,000 से अधिक नवनियुक्त उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र वितरित किए और मुख्यमंत्री बालक/बालिका छात्रवृत्ति योजना के तहत कक्षा 9 और 10 के 25 लाख छात्रों को 450 करोड़ रुपये की छात्रवृत्ति प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण के माध्यम से प्रदान की जाएगी।

Instagram
WhatsApp