औरंगाबाद:आज दिनांक 29/ 12 /23 को पुलिस अधीक्षक औरंगाबाद द्वारा पुलिस अधीक्षक पलामू (झारखंड) ,अनुमंडल पुलिस अधिकारी ,छतरपुर (झारखंड) अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर औरंगाबाद, पुलिस उपाधीक्षक (परीक्ष्यमान) (पलामू), पुलिस निरीक्षक नबीनगर अंचल औरंगाबाद, थाना अध्यक्ष हरिहरगंज, हुसैनाबाद, छतरपुर, पिपरा, धनवार, नंदीहा बाजार, पलामू (झारखंड) के साथ अंतरराष्ट्रीय समन्वय बैठक किया गया बैठक के दौरान दोनों सीमावर्ती क्षेत्रों की अपराध कर्मियों की सूची आदान-प्रदान की गई, बिहार में अपराध कर्मी करने वाले पलामू झारखंड निवासी अपराध कर्मियों सीमावर्ती क्षेत्र के शराब कारोबारी के संबंध में आज सूचना संकलन कर गिरफ्तारी के सहयोग करने हेतु अनुरोध किया गया है, यह बैठक औरंगाबाद सम्हारणालय की सभा कक्ष में संपन्न हुआ। बैठक के अंत में आरक्षी अधीक्षक औरंगाबाद द्वारा पलामू(झारखंड) के आरक्षी अधीक्षक को देव सूर्य मंदिर का मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
