पटना (शोएब कुरैशी) केन्द्रीय रेलवे महिला कल्याण संगठन, नई दिल्ली की ‘दस्तक‘ योजना के तहत पूर्व मध्य रेल महिला कल्याण संगठन ने अध्यक्षा श्रीमती रेखा खंडेलवाल के नेतृत्व में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। आज दिनांक 08.02.2024 को सब्जीबाग एवं यादव कॉलोनी/दीघा, पटना में रहने वाली कमजोर वर्ग की महिलाओं एवं लड़कियों के बीच सेनिटरी पैड का वितरण किया गया । पूर्व मध्य रेल महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा श्रीमती रेखा खंडेलवाल द्वारा महिलाओं को सेनिटरी पैड के उपयोग एवं स्वच्छता की महत्ता के बारे में जरूरी जानकारी दी गयी । इस अवसर पर संगठन की सचिव एवं कार्यकारिणी की सदस्याएं उपस्थित थीं । ज्ञातव्य हो कि केन्द्रीय महिला कल्याण संगठन, रेलवे बोर्ड द्वारा कमजोर वर्ग की महिलाओं के लिए पर्यावरण के अनुकूल कम मूल्य के सैनेटरी पैड के वितरण हेतु लाभ-हानि रहित मूल्य पर सैनेटरी पैड उपलब्ध कराने के उदेश्य से ‘दस्तक‘ योजना बनायी गयी है, जो कि काफी लोकप्रिय है।
