ePaper

प्रशिक्षण सह उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन

बेगूसराय: प्रेक्षा गृह सह आर्ट गैलरीमें NSAP योजना अंतर्गत संचालित विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजना एवम कबीर अंत्येष्ठि अनुदान योजना से संबंधित एक दिवसीय प्रशिक्षण सह उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन सुश्री नेहा कुमारी, सहायक निदेशक जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग बेगूसराय के द्वारा किया गया। उक्त कार्यशाला में श्री रोशन कुशवाहा, जिला पदाधिकारी बेगूसराय एवम सामाजिक सुरक्षा निदेशालय पटना के द्वारा कार्यशाला में उपस्थित बेगूसराय जिले के सभी मुखियागन, प्रखंड विकास पदाधिकारी, पंचायत सचिव एवम नगर निकाय के मुख्य पार्षद, उपमुख्य पार्षद, कार्यपालक पदाधिकारी को सभी योजनाओं को विस्तृत जानकारी दी गई तथा जिला पदाधिकारी बेगूसराय के द्वारा सभी मुखिया एवम को अपने अपने पंचायत नगर निकाय के मुख्य पार्षद, उपमुख्य पार्षद को अपने अपने पंचायत के 1-1 वार्ड को गोद ले कर उस वार्ड के सभी लाभार्थी को उक्त योजनाओं से आच्छादित करने का अनुरोध किया गया। उक्त कार्यशाला में उपस्थित बेगूसराय के नगर आयुक्त के द्वारा वार्ड न0 27 को गोद लेने की जानकारी दी गई। उक्त कार्यक्रम में जिला पधाधिकारी बेगूसराय के द्वारा अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना के तहत 12 लाभार्थी एवम मुख्यमंत्री निःशक्तजन विवाह प्रोत्साहन अनुदान  योजना के तहत 4 लाभार्थी को सावधि जमा प्रमाण पत्र का वितरण एवम 6 लाभार्थी को बैट्री चालित ट्राय साईकिल का वितरण तथा कबीर अंत्येष्ठि अनुदान योजना में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले बेगूसराय के प्रखंड विकास पदाधिकारी को प्रथम, चेरिया बरियारपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी को ड्यूटी एवम बखरी प्रखंड विकास पदाधिकारी को तृतीय पुरस्कार के रूप में अवार्ड से सम्मानित किया गया। उक्त कार्यशाला में श्री रोशन कुशवाहा, जिला पदाधिकारी बेगूसराय, नगर आयुक्त, मेयर, नगर निगम, सुश्री नेहा कुमारी, सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा कोषांग बेगूसराय, निदेशालय से तकनीकी कर्मी सहनवाज अहमद, अखिलेश कुमार सिंह, सामाजिक सुरक्षा के उच्च वर्गीय लिपिक श्री विशेश्वर पासवान, tse निशांत कुमार, कार्यपालक सहायक अमित कुमार एवम सभी कर्मी उपस्थित हुए।

Instagram
WhatsApp