मो बरकतुल्लाह राही
अरवल, 05मार्च: प्राथमिक विद्यालय मल्हीपट्टी नगर परिषद्,अरवल में बिहार सरकार शिक्षा विभाग के द्वारा बिहार राज्य पाठय पुस्तक निगम से प्रकाशित वर्ग एक से पांचवीं तक के छात्र-छात्राओं को पुस्तक का वितरण किया गया। इस वर्ष ससमय छात्रों को पुस्तक मिलने से छात्रों एवं शिक्षकों में काफी खुशी देखी गयी। बच्चों को अब गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना हुआ आसान। लेकिन प्राथमिक विद्यालय मल्हीपट्टी में 300 छात्रों पर मात्र एक प्रधानाध्यापक और एक सहायक शिक्षक के सहारे अध्यापन का कार्य किया जा रहा है। छात्रों की अपेक्षा शिक्षकों की इस विद्यालय में काफी कमी है जिसके चलते छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना मुश्किल हो रहा है। इस गांव में पढ़नेवाले महादलित बच्चों की संख्या काफी अधिक है। शिक्षा के अधिकार कानून में साफ लिखा हुआ है कि किसी भी हालत में विद्यालय में शिक्षकों की कमी नहीं होनी चाहिए। लेकिन प्राथमिक विद्यालय मल्हीपट्टी में शिक्षकों की कमी के कारण बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना मुश्किल हो रहा है।