बगहा अनुमंडल अस्पताल के डॉक्टर और एएनएम अस्पताल कर्मियों द्वारा मंगलवार को मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। यह रैली कमलनाथ तिवारी अनुमंडल अस्पताल होते हुए रतन माला मोड तक निकल गई जिसमें अस्पताल के एएनएम नर्स , डॉक्टर और कर्मी मौजूद थे। अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक डॉक्टर के वी एन सिंह ने बताया कि मतदाता जागरूकता को लेकर बगहा एएनएम स्कूल की छात्राएं एवं शिक्षक इस मतदाता जागरूकता रैली में भाग लिया । जिसमें लोगों को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए ज्यादा से ज्यादा मत का इस्तेमाल कर सही सरकार चुनने के लिए लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक किया गया। कई लोग अपने मतों का अधिकार नहीं कर पाते हैं मतदान के दिन लोग घरों में रहते हैं उन्हें आने वाले चुनाव में मतदान का इस्तेमाल करने के लिए लोगों को रैली के माध्यम से जागरूक किया गया।
