जिला के बगहा पुलिस जिला अंतर्गत चौतरवा थाना पुलिस ने ट्रक पर लदे भारी मात्रा में शराब की एक बड़ी खेप बरामद किया है। चौतरवा पुलिस की इस कार्रवाई से शराब धंधेबाजों में हडकंप मच गया है। पुलिस इन्स्पेक्टर सह चौतरवा थानाध्यक्ष सुरेश कुमार यादव ने बताया कि गुप्त सुचना मिली कि अंग्रेजी शराब की एक बहुत बड़ी खेप नेशनल हाईवे से निकलने वाली है। उन्होंने बताया कि सुचना के आलोक में गश्ती टीम को लगाई गई। तथा एन एच 727 मुख्य सड़क के हमीरा माई स्थान के समीप ट्रक को रोक कर जांच की गई। थानाध्यक्ष ने बताया कि जांच के क्रम में ट्रक से लगभग 72 सौ लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। जो बदाम के छिलके से छुपा कर रखा गया था। ट्रक को जब्त करते हुए चालक सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि यह सुचना बिहार उत्पाद मधनिषेध इकाई पटना के द्वारा मिली थी। तथा सुचना के आलोक में सब इन्स्पेक्टर सुनील कुमार तिवारी के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चला कर शराब धंधेबाजों की मनसुबे को ध्वस्त करते हुए अंग्रेजी शराब बरामद की गई।उन्होंने बताया कि गिरफ्तार ट्रक चालक राजस्थान का है, जो शराब की खेप को राजस्थान से बेतिया के तरफ जा रहा था। थानाध्यक्ष ने बताया कि जब्त ट्रक का रजिस्ट्रेशन न यूपी 45 टी 8858 है। ट्रक में लदे शराब ब्लू इम्पोरियम व मेगडांल है। तथा चालक व उप चालक को गिरफ्तार कर शराब धंधेबाज की पहचान करने में पुलिस जूट गई है। चौतरवा पुलिस की इस कार्रवाई से शराब धंधेबाजों में हडकंप मच गया है।
