एस हैदर
बगहा एक प्रखंड सभागार मे बीसी व प्रखंडो के स्वच्छताग्रहीयो का प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।इस प्रशिक्षण का उद्देश्य लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान फेज-2 अंतर्गत स्वच्छता पर्यवेक्षक का डिजीटल कम्युनिकेशन और मनिटरींग सिस्टम पर बिहार सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता से संबंधित सभी योजनाओं को जानकारी उपलब्ध कराना है।साथ ही लोगो को जागरूक कर योजनाओं को धरातल पर लाना है।वही इस प्रशिक्षण कार्यक्रम मे डीसीएमएस ऐप के माध्यम से स्वच्छता के बारे मे बताया गया।इस बैठक में बगहा एक व दो बीसी संजय कुमार,जमील अख्तर,रिपु तिवारी,स्वेच्छताग्रही चंदन कुमार आदि मौजूद थे।