बगहा दो अंचलाधिकारी निखिल कुमार ने मंगलवार के दिन भूमि संबंधित मामलों को लेकर बगहा दो अंचल अंतर्गत नगर और ग्रामीण वासियों की शिकायतों को जनता दरबार के माध्यम से सुना। अंचलाधिकारी ने भूमि संबंधित मामले जिनमें जमाबंदी, दाखिल खारिज, अतिक्रमण आदि के मामलों को सुन कर्मचारियों को जांच करने के आदेश दिया। इसके साथ ही सीओ ने बताया कि अपने नजदीकी थाना में प्रत्येक शनिवार को जनता दरबार में भूमि संबंधित मामलों को सुना जाता है । जिसमें लोग प्राथमिक स्तर पर इसमें भाग लेकर अपनी शिकायतें दर्ज कर सकते हैं। जिस पर अंचल द्वारा कर्मचारियों के रिपोर्ट और जांच करने के बाद उचित कार्रवाई शिकायतकर्ता के मामलों का किया जाएगा। इसके साथ ही अंचलाधिकारी ने सभी हल्का कर्मचारी को निर्देश दिया कि जितने भी लंबित मामले हैं। उन्हें जल्द से जल्द तय समय सीमा के अंदर मामलों का निष्पादन करने का निर्देश दिया।
