ePaper

बगहा स्टेशन के पास गुमटी नंबर 50सी के पास आर्मी माल ट्रेन की दो बोगिया पटरी से उतरी

एस हैदर
मंगलवार की रात्रि 7 बजे राजस्थान से चलकर पश्चिम बंगाल जा रही आर्मी की मालगाड़ी ट्रेन गुमटी नंबर 50सी माल गोदाम के पास दो बोगी डिरेल( पटरी से उतर गई) हो गई । इस घटना के बाद अफरा तफरी का माहौल रहा। सड़क और रेल यातायात पूरी तरीके से बंद हो गए। जिसके कारण मंगलवार रात्रि 7बजे के बाद जितने भी ट्रेन  आप और डाउन से आने वाली थी। सभी के रूट को रेलवे विभाग द्वारा डाइवर्ट कर दिया गया। इस घटना की जानकारी मिलते ही मंगलवार रात्रि बगहा के एसपी सुशांत कुमार सरोज , एसडीपीओ कुमार देवेंद्र, पटखौली थाना प्रभारी , और अन्य पदाधिकारी मौके स्थल पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया। उसके बाद तुरंत रेलवे के पदाधिकारी से बात की गई। इस घटना में किसी तरह की कोई हताहत नहीं हुई। वही रात भर रेलवे कर्मचारी और पदाधिकारी द्वारा आर्मी की दो बोगियां जो पटरी से उतरी थी। उसे हटाने की मशक्कत की गई। इसके साथ ही बुधवार की सुबह आर्मी ट्रेन को रवाना किया गया। इस मौके पर पहुंचे समस्तीपुर के डीआरएम विनय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि आर्मी माल ट्रेन के डिरेल होने का कारण मंगलवार के रात्रि की सभी ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन किया गया था। वही सुबह में आर्मी माल ट्रेन को पटरी पर लाने के बाद उसे रवाना किया गया। डीआरएम ने बताया कि यह घटना ओवर लोडिंग और बेतर्तिब ढूलाई के कारण यह हादसा हुआ है। इस घटना के कारण बगहा से आने-जाने वाली सभी ट्रेनों प्रभावित हुई। जिसके कारण रलवे के पैसेंजरों को काफ़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वही पटरी के मरम्मत के 14 घंटे बाद रेल यातायात बुधवार को फिर से बहाल कर दी गई।
Instagram
WhatsApp