ePaper

बरौनी रिफाइनरी ने टाउनशिप में मतदाता जागरूकता अभियान आयोजित किया

बेगूसराय: बरौनी रिफाइनरी  के तत्वावधान में लोकसभा आम निर्वाचन चुनाव 2024 के मद्देनजर मतदाताओं को 13 मई 2024 को घर से निकलकर बूथ जाकर मतदान करने हेतु मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत बरौनी रिफाइनरी टाउनशिप एवं शॉपिंग कांप्लेक्स में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदान के महत्व को बरौनी रिफाइनरी के अप्रेंटिस ने नाटक प्रस्तुत कर जागरूक किया तत्पश्चात मतदाता जागरूकता रैली निकाली का आयोजन किया गया।
इस आयोजन में बरौनी रिफाइनरी के अप्रेंटिसगण, रिफाइनरी टाउनशिप एलपीजी के कर्मचारीगण, रिफाइनरी टाउनशिप बीआरसी स्टोर्स के कर्मचारीगण एवं दुकानदारों ने शामिल होकर मतदाता जागरूकता रैली के दौरान लोगों को प्रेरित किया कि न केवल स्वयं मतदान करेंगे बल्कि उस दिन अपने आस पास के लोगों को भी स्वच्छ, निर्भीक एवं भयमुक्त वातावरण में मतदान करने के लिए प्रेरित करेंगे जिससे कि हमसभी अपने मतदान के अधिकार का प्रयोग कर सकें। वहाँ मौजूद लोगों को यह संदेश दिया गया  कि 13 मई 2024 को पहले मतदान करना है, फिर जलपान करना है। वोट करना जरूरी है, क्योंकि हमारे वोट से स्वस्थ लोकतंत्र का निर्माण होता है।
बरौनी रिफाइनरी टाउनशिप मे मतदाता जागरूकता रैली निकाल कर लोगों को नारों के माध्यम से जागरूक किया गया।
देश तरक्की तभी करेगा, हर वोटर जब वोट करेगा।
बानो देश के भाग्य विधाता,अब जागो प्यारे मतदाता।
 चाहे नर हो या हो नारी, मतदान है सबकी जिम्मेदारी।
 सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो।
 जन-जन की पुकार है, वोट देना अधिकार है।
एक वोट से जीत हार, वोट ना हो कोई बेकार आदि नारों से बरौनी रिफानरी टाउनशिप में रैली निकाल कर लोगों को मतदान करने के प्रति प्रेरित किया गया।
Instagram
WhatsApp