ePaper

बस और मैजिक वैन के बीच हुई टक्कर, दो स्कूली छात्राएं घायल

महुआ वैशाली.महुआ थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव में बस और मैजिक वैन के बीच हुई टक्कर में दो स्कूली छात्राएं घायल हो गई.ग्रामीणों ने घायल छात्राओं को ईलाज के लिय अनुमंडल हॉस्पिटल में भर्ती कराया है.जहां एक की स्थिति गंभीर बताई गई है.मिली जानकारी के अनुसार फुलवरिया पाता निवासी राकेश पासवान की 16 वर्षीया पुत्री सोनम कुमारी तथा विनोद पासवान की 15 वर्षीया पुत्री सुमन कुमारी मंगलवार की सुबह 9 बजे पैदल वैशाली विद्यालय महुआ में पढ़ने जा रही थी तभी घर के समीप ही पीछे से आ रही बस चालक ने एसी मैजिक वैन में ठोकर मार दी.दो वाहनों के बीच हुई टक्कर के दौरान दोनों छात्राएं घायल हो गई.स्थानीय लोगों ने आनन फानन में दोनो को उठाकर ईलाज के लिय अनुमंडल हॉस्पिटल में भर्ती कराया.जहां सोनम की स्थिति गंभीर बताई गई है.उधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बस तथा वैन को जप्त कर लिया
Instagram
WhatsApp