ePaper

बाल दिवस पर न्यायाधीश रंजीता कुमारी ने बच्चों के बीच पहुंचकर उसे सराहा,

बेगूसराय: बाल दिवस के शुभ अवसर पर बड़ी पोखर स्थित सरस्वती संस्कृत विद्यालय के परागण में संचालित प्रज्ञा युवा प्रकोष्ठ पाठशाला के बच्चों के बीच किशोर न्याय परिषद के प्रधान मजिस्ट्रेट रंजीता कुमारी ने बच्चों के बीच पहुंचकर बाल दिवस की शुभकामनाएं दी।साथ ही सभी बच्चों  से कहा कि आज बाल दिवस के शुभ अवसर पर आप से अपील करती हू अपने माता-पिता,गुरूजन के आशीर्वाद से  पढ़ लिखकर उच्च पद को प्राप्त करना है ।और समाज की मुख्य धारा से जुड़े रहना है। साथ ही साथ  आप जब अच्छा करेंगे तो आपके परिवार  मोहल्ले  शहर और राज्य सहित देश का भी नाम रौशन होगा। इसलिए आप देश के भविष्य हैं आप अच्छा करें यही मैं आपसे अपील करती हूं। बाल दिवस के शुभ अवसर पर किशोर न्याय परिषद की प्रधान मजिस्ट्रेट रंजीता कुमारी ने बच्चों को पढ़ाई के प्रति मनोबल हौसला अफजाई करते हुए कॉपी पेंसिल  टॉफी आदि का वितरण किया। इस मौके पर विधिक सहायता मंच के महासचिव  पटना उच्च न्यायालय के अधिवक्ता दीपक कुमार  एवं पावापुरी मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर डॉक्टर मनीष रंजन श्रीवास्तव ने उपस्थित सभी बच्चों को बाल दिवस की शुभकामनाएं दी। और सभी बच्चों को आगे हौसला अफजाई करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। मौके पर  बाल संस्कार शाला के शिक्षक रामकुमार एवं प्रज्ञा युवा प्रकोष्ठ के मनीष कुमार उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Instagram
WhatsApp