ePaper

बाल श्रम निषेध दिवस पर आयोजित हुआ जागरूकता कार्यक्रम

अरुण मिश्र, गोपालगंज.
विश्व बाल श्रम  निषेध दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. कलेक्ट्रेट स्थित कौशल विकास केंद्र में कार्यक्रम का शुभारंभ सहायक निदेशक बाल संरक्षण इकाई प्रशांत मिश्र, श्रम अधीक्षक सुबोध कुमार, जिला नियोजन पदाधिकारी पिंकी भारती, अध्यक्ष बाल कल्याण समिति साक्षी कुमारी ने दीप प्रज्वलित कर किया. वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सहायक निदेशक बाल संरक्षण इकाई प्रशांत मिश्रा ने कहा कि बाल श्रम निषेध दिवस का आयोजन तभी सफल होगा, जब कार्यक्रम में शामिल  लोग स्वयं एवं अपने सहयोगियों के माध्यम से बच्चों को श्रम नहीं कर्म करने को लेकर प्रेरित करें, बच्चों को उनके सुनहरे भविष्य के प्रति जागरूक करें, ताकि बाल श्रम पर पूर्ण रूप से रोक लगाया जा सके.
श्रम अधीक्षक सुबोध कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि गोपालगंज जिला में अभी तक 75 बाल श्रमिकों में से पात्रता रखने वाले विमुक्त 24 श्रमिकों को मुख्यमंत्री राहत से कोष से प्राप्त 25 हजार रुपये प्रति बाल श्रमिक की दर से बैंक में फिक्स्ड कर दिया गया है.जो श्रमिक के 18 वर्ष आयु होने पर भुगतान होगा. वहीं अन्य आर्थिक लाभ के साथ विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से भी पात्रता के आधार पर लाभान्वित किया जाता है.वहीं उन्होंने बताया गया कि श्रम संसाधन विभाग, बाल संरक्षण इकाई, बाल कल्याण समिति सभी ने मिल जुल कर गोपालगंज जिला को बाल श्रम मुक्त जिला बनाया है. कार्यक्रम का संचालन श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार ने किया. जबकि कार्यक्रम का समापन श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी हथुआ मनोज कुमार के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन कर  किया गया.कार्यक्रम में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी कुचायकोट पुरुषोत्तम कुमार, सिधवलिया अमित कुमार, मांझा योगेंद्र कुमार, भोरे नन्दनी कुमारी, थावे पुनमणि प्रजापति, सामाजिक कार्यकर्ता शारदानंद तिवारी,शशि कुमार सिंह के आलावे देवराह बाबा शिक्षण संस्थान विजयीपुर के सुरेश चंद्र पांडेय, श्री मंगल पाण्डेय युवा मण्डल सिधवलिया के शालिनी कुमारी,
ग्रामीण युवा एवं बाल विकास समिति महिला विकास एवं जन जागृति मंच पंचदेवरी के कमला प्रसाद,
बलिन्द्र समग्र विकास-सह-शिक्षण संस्थान कटेया के बलिंद्र तिवारी, युवा मंडल बरौली के बृज किशोर मिश्रा,इंटक गोपालगंज एवं कंस्ट्रक्शन लेबर यूनियन के अध्यक्ष ताहिर हुसैन भी उपस्थित थे.
Instagram
WhatsApp