बिहार विधानसभा चुनावों से पहले सियासी सरगर्मी बढ़ चुकी है. जनसुराज पार्टी के अलावा अब तक किसी ने भी अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान नहीं किया है. महागठबंधन हो या फिर एनडीए में सीट बंटवारे पर सहमति नहीं बन पाई है. इस बीच भोजपुरी स्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह बिहार की राजधानी पटना पहुंच चुकी है. ऐसा माना जा रहा है कि वे जनसुराज के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ सकती हैं. इसको लेकर वे प्रशांत किशोर से मिलना चाहती हैं. भोजपुरी कलाकार पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह इन दिनों खासी चर्चा में हैं. पिछले दिनों हुए हाईवोल्टेज ड्रामे के बाद अब ये तय माना जा रहा है कि ज्योति बिहार विधानसभा चुनाव लड़ सकती है. इसको लेकर वे शुक्रवार दोपहर पटना पहुंच चुकी हैं. शाम तक ज्योति की मुलाकात जनसुराज के नेता प्रशांत किशोर से हो सकती है. इस बीच ज्योति सिंह से मिलने को लेकर प्रशांत किशोर का भी बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि मैं ज्योति सिंह को नहीं जानता हूं. एक बार बहुत पहले मिला था. अगर वो यहां आती हैं, तो देखेंगे. ज्योति सिंह और प्रशांत किशोर की मुलाकात के बाद ही विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर अंतिम फैसला होगा. राजनीतिक गलियारों में इस तरह की भी चर्चा है कि ज्योति आरा जिले की किसी सीट से चुनावी मैदान में उतर सकती हैं. पवन सिंह और ज्योति के बीच लंबे समय से सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. समय-समय पर दोनों के विवाद की खबरें भी सामने आती रहती हैं. पिछले दिनों भी इस तरह का विवाद सामने आया था. इसके बाद पवन और ज्योति दोनों ही अलग-अलग मीडिया के सामने आए थे और अपनी बात रखी थी. ज्योति ने साफ किया था कि अगर पवन मुझे पत्नी के रूप में स्वीकार करते हैं तो मैं चुनाव नहीं लड़ूंगी. ज्योति सिंह से जब मीडिया ने पूछा कि क्या वे पवन सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ेंगी? इस पर उन्होंने कहा, ”हां, अगर पत्नी रूप में वो मुझे स्वीकार नहीं करते हैं तो मैं चुनाव लड़ूंगी.” अब ऐसे में देखना होगा कि ये पारिवारिक लड़ाई क्या सच में विधानसभा चुनाव में आमने सामने देखने को मिलेगी? ऐसा इसलिए क्योंकि पवन सिंह को लेकर भी ऐसा कहा जा रहा है कि वे भी इस बार विधानसभा चुनाव लड़ने वाले हैं.
