22 मई 2024, पटना।
जदयू के विधानपार्षद सह प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री ललन सर्राफ ने शिवहर लोकसभा क्षेत्र से एनडीए उम्मीदवार श्रीमती लवली आनंद के समर्थन में रीगा विधानसभा के बैरगनिया बाजार में व्यवसायी समाज के साथ बड़ी बैठक की। बैरगनिया व्यवसायी संघ द्वारा आयोजित इस बैठक में उनका भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान उनके साथ विधायक श्री मोतीलाल प्रसाद, जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 अमरदीप, राज्य अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व सदस्य श्री मुकेश जैन, पिछड़ा वर्ग आयोग की पूर्व सदस्य श्रीमती कंचन गुप्ता, बैरगनिया व्यावसायिक संघ के अध्यक्ष श्री दामोदर गाडिया, जदयू के वरीय नेता श्री अरविन्द निराला सिन्दूरिया, श्री नगीना चैरसिया, श्री गणेश कानू, श्री संजय मोदी, श्री मिथलेश कुमार, श्री गणेश भगत, श्री सुजित पाठक, श्री दिनेश गुप्ता, श्री इबरारुल हक, श्री बिनोद साह, श्री अरुण साह, श्री बिनोद गुप्ता, श्री शिवशंकर प्रसाद कसेरा, श्री सुबोध सेकसरिया, श्री अमित अग्रवाल, श्री राजेश साह, श्री भोला स्वर्णकार, श्री भगवान स्वर्णकार, श्री जयप्रकाश निराला, श्रीमती कामिनी देवी, श्री रामाशीष राय, श्री आदित्यजी, श्री अशोक चैधरी, श्री सीताराम पंडित, श्री रिशु कुमार, श्री रोहन कुमार, श्री आशीष झा, श्री कुणाल गौरव आदि मौजूद रहे।
इस मौके पर श्री ललन सर्राफ ने अपने संबोधन में कहा कि बिहार में वैश्य समाज का एक-एक मत विकास के नाम पर और नीतीश-मोदी के काम पर जाएगा। मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के 18 वर्ष और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के 10 वर्षों का कार्यकाल कारोबारी समाज के लिए स्वर्णिम काल रहा है। डबल इंजन की सरकार में चैतरफा विकास की जो गति है, उसे वैश्य समाज हरगिज अवरुद्ध नहीं होने देगा।
श्री ललन सर्राफ ने आगे कहा कि पिछले 18 वर्षों में बिहार का बजट दस गुणा से अधिक बढ़ा है और विकास दर लगातार डबल डिजिट में है। ऐसे में वैश्य समाज न केवल स्वयं एकजुट है बल्कि समाज के बाकी तबकों को भी एनडीए के पक्ष में एकजुट कर रहा है। इस बार श्री नरेन्द्र मोदी 400 से अधिक सीटों के साथ प्रधानमंत्री होंगे और उनके हाथों में बिहार की 40 लोकसभा सीटों का गुलदस्ता होगा। शिवहर से श्रीमती लवली आनंद की जीत ऐतिहासिक होगी।