ePaper

बिहार में 4 लाख नियोजित शिक्षकों को मिला राज्यकर्मी का दर्जा, नीतीश कैबिनेट का बड़ा फैसला

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कैबिनेट में बड़ा फैसला लिया है. नियोजित शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा देने पर मुहर लग गई है. इसके साथ ही चार लाख नियोजित शिक्षकों को मिलेगा राज्यकर्मी का दर्जा. 5 दिसंबर के बाद कैबिनेट की बैठक बुलाई गई थी. जानकारी के मुताबिक कैबिनेट में कुल 29 एजेंडों पर मुहर लगी है. नीतीश कैबिनेट की बैठक में कई बड़े फैसलों पर मुहर लगी है. इसमें शिक्षकों को कैबिनेट में राज्य कर्मी का दर्जा देने का फैसला भी शामिल है. नीतीश कुमार ने आज कैबिनेट की मीटिंग बुलाई थी. 5 दिसंबर के बाद कैबिनेट की आज पहली बैठक थी. आज की मीटिंग में कई महत्वपूर्ण एजेंडों पर मुहर लगी है. नीतीश सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए पंचायती राज और नगर निकाय में कार्यरत लाखों शिक्षकों को बड़ी सौगात दी है. उन्हें राज्यकर्मी का दर्जा दे दिया गया है. इसी के साथ लंबे समय से चली आ रही मांग को नीतीश सरकार ने आज पूरी कर दी. बिहार विद्यालय विशिष्ट शिक्षक नियमावली 2023 की स्वीकृति भी दे दी गई है.

Instagram
WhatsApp