हसनपुरा : आगामी लोक सभा चुनाव को लेकर स्थानीय पुलिस पदाधिकारी काफी मुश्तैद दिख रहे है। बीते देर शाम प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश्वर राम ने अन्य कर्मियों व पदाधिकारियों के साथ मशाल जुलूस निकाल कर मतदाताओं को जागरुक किया। मशाल जुलूस प्रखंड मुख्यालय से प्रारंभ होकर एसएच 89 मुख्य मार्ग होते हुए हसनपुरा टैक्सी स्टैंड पहुंचा। उसके बाद मशाल जुलूस समाप्त हो गया। इस दौरान पदाधिकारियों ने कहा कि जिले का मान बढ़ाने के लिए 25 मई को मतदान करने की अपील की। कहा कि सारे काम छोड़ कर सबसे पहले मतदान करें, उसके बाद जलपान करें। वहीं दूसरी तरफ आवास सहायक, कृषि समन्वयक व सेक्टर पदाधिकारियों समेत आंगनबाड़ी सेविकाओं ने कम मतदान वाले बूथों पर कैंडल मार्च निकाल कर मतदातों को जागरुक किया। मौके पर जीविका बीपीएम रजनिश कुमार सिंह, बीसीओ मिथलेश कुमार, बीसी अनिल राम के अलावे अन्य प्रखंड व अंचल कर्मी उपस्थित थे।
