माझा हाई स्कूल के खेल मैदान में तेजस्वी एवं मुकेश सहनी ने किया चुनावी सभाओं को किया संबोधित.
अरुण मिश्र, गोपालगंज.
प्रधानमंत्री बेरोजगारी महंगाई गरीबी और विकास की बात नहीं करते हैं हिंदू मुस्लिम मंदिर मस्जिद पर बात करते हैं.प्रधानमंत्री ने 10 वर्षों तक सिर्फ झूठ बोलने और नफरत फैलाने का काम किया है.यह बातें चुनाव प्रचार मैं पहुंचे सोमवार को बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने माधव हाई स्कूल के खेल मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए कही. तेजस्वी यादव ने महागठबंधन के प्रत्याशी पेमनाथ चचल का चुनाव चीन्ह लेडीश पस पर बटन दबाकर भारी मतों से विजई बनाने की करते हुए कहा कि हमने 17 महीने में 5 लाख बेरोजगारों को नौकरी दी. जिसे मुख्यमंत्री 17 वर्षों में भी नहीं कर पाए. तेजस्वी यादव ने केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनते ही एक करोड़ बेरोजगार युवाओं की नौकरी देने, एलपीजी गैस, सिलेंडर की कीमतों को घटकर 500 करने, अग्नि वीर योजना को समाप्त कर पुरानी योजना शुरू करने गरीब महिलाओं को एक लाख रुपए प्रति वर्ष मदद करने माझा में उच्च स्तरीय पढ़ाई की व्यवस्था करने और गरीबों को 5 किलो अनाज के बजाय 10 किलो खदान देने सहित,अन्य कोई वादे किए. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने एयरपोर्ट और बीएसएनएल सब बेच दी है.मोदी जी चुनाव मे दस बार बिहार आए.पाच साल मे कया करगे कभी बताए है कया. उन्होंने बताया कि डॉक्टर ने हमें खड़ा होने से मना किया है. बेल्ट लगाकर हम घूम रहे हैं. खड़ा नहीं हो सकते हैं. सुबह शाम इंजेक्शन लगता है. लेकिन आप लोगों की बेरोजगारी के दर्द के आगे तेजस्वी का दर्द कुछ नहीं है. गरीब और महंगाई के दर्द के आगे मेरा दर्द कुछ नहीं है. जब तक नौजवानों को रोजगार नहीं दिला देंगे तेजस्वी शांत नहीं बैठेंगे.सबको साथ लेकर चलेंगे. हम हर जात और हर धर्म के लोगों के साथ लेकर चलेंगे.हम कलम पढ़ते हैं .तथा यहां के सांसद और जदयू के लोग तलवार और समाज को बताते हैं.हमारी सरकार बनी तो बिहार में सबसे महंगी बिजली कम करेंगे. हम दोस्त 200 यूनिट फ्री बिजली देंगे.सबसे पहले अग्नि वीर योजना को खत्म करें . वीआईपी नेता मुकेश सहनी ने भी केंद्र सरकार पर हमला बोला और कहा कि मोदी ने 10 वर्षों में कोई काम नहीं किया. सिर्फ नफरत की खेती करते रहे उन्होंने गोपालगंज में अपने प्रत्याशी को भारी मतों से जीतने की अपील की. उन्होंने ने पूर्व सांसद को क्षेत्र में विकास का कोई काम नहीं करने का आरोप लगाया. कार्यक्रम में प्रत्याशी को जीत दिलाने के लिए लोगों से अपील किया. मच सचालन दिलीप सिह ने किया. मौके पर सभी नेता एवं कायकताओं का हुजूम उमड पडा था.