ePaper

भाकपा जिला परिषद की बैठक में 27-28 फरवरी को बेगूसराय और 03 मार्च को पटना रैली की तैयारी पर की गई चर्चा.

बेगूसराय:27,28 फरवरी को महागठबंधन नेता तेजस्वी यादव का बेगूसराय में रैली और रोडशो होना है जिसमें महागठबंधन के विभिन्न घटक दल भी हिस्सा लेंगे। सूचना के बाद से ही इस कार्यक्रम की तैयारी में हमारी पार्टी अंचल और शाखा स्तर पर तैयारी शुरू कर दिया है। इसके साथ ही 03 मार्च को पटना में महागठबंधन की रैली होना तय हुआ जिस में हमारी पार्टी बेगूसराय से 20 हजार का जत्था पटना केलिए कूच करेंगे। उपर्युक्त बातें भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी सारा जिला परिषद की बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के लिए जिला मंत्री अवधेश कुमार राय ने कहा।  उन्होंने कहा कि सांप्रदायिक ताकतों से निपटने के लिए शाखा स्तर तक गठबंधन के सभी घटक दलों को गठबंधन का धर्म निभाकर मैदान में उतरने की जरूरत है। इसके लिए बेगूसराय की और पटना की रैली अपनी ताकत को दिखाएगी। ज्ञात हो कि 27 28 फरवरी को बेगूसराय में मां गठबंधन नेता तेजस्वी यादव का कार्यक्रम होना है और पटना में 03 मार्च को महागठबंधन की बड़ी रैली होना है जिसमें राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव,तेजस्वी यादव, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव डी राजा,सीपएम नेता सीताराम येचुरी,भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य सहित कांग्रेस पार्टी और महागठबंधन घटक दल के राष्ट्रीय स्तर के नेता शामिल होंगे। इसी तैयारी को लेकर आज दिनांक 22 फरवरी,2024 को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी बेगूसराय जिला परिषद की बैठक पूर्व विधान पार्षद उषा सहनी की अध्यक्षता में बेगूसराय कार्यानंद भवन में आयोजित की गई। बैठक में एआईएसएफ के राष्ट्रीय सचिव अमीन हमजा,शिक्षक नेता प्रताप नारायण सिंह,रामपदारथ सिंह,राजेंद्र चौधरी,महिला नेत्री ललिता कुमारी,राजेंद्र सहनी,दिलेर अफगन,जुलुम सिंह,नूरआलम खान,शिव सहनी,अमरेश कुमार,राकेश कुमार,सत्यम भारद्वाज,प्रह्लाद सिंह,टुनटुन दास,रामकुमार सिंह,महेश्वर चौधरी,अखिलेश सिंह इत्यादि ने रैली तैयारी पर अपने विचार रखे।

Instagram
WhatsApp