विनोद गुप्ता जी की 18th भोजपुरी अवॉर्ड 2023 की सभी तैयारियां पूरी.18th भोजपुरी फिल्म अवार्ड समारोह में भोजपुरी सिनेमा के जाने माने सितारों के परफॉरमेंस से सुजज्जित होगा. हर साल की तरह भोजपुरी सिनेमा के निर्माता, निर्देशक, टेक्निशियंस और बड़े सितारे अवार्ड समारोह में उपस्थित होकर समारोह की गरिमा को सुशोभित करेंगे . अवार्ड समारोह 23 December 2023 को शाम 6 बजे, Atharva Auditorium, Malad, Mumbai में आयोजित किया जायेगा.
