बेतिया 8 जून ( अनिसुल वरा )
पिछले दो साल से अस्तित्व में आये नगर पंचायत लौरिया के लोग इन दिनों मच्छरों के आतंक से परेशान हैं। वहीं नगर पंचायत लौरिया द्वारा मच्छर रोधी दवा का छीडकाव नहीं होने से जहां एक तरफ लोगों का जीना मुहाल हो गया है वहीं लोगों में नगर पंचायत प्रशासन के इस रवैये से रोष भी है । विदित हो कि नगर पंचायत के जीतेन्द्र, विकास, मनोहर ठाकुर, अंगुर आलम, रीतेश कुमार, शशिशेखर, शिवपुजन अमजद आदि ने बताया की जाड़े में तो ठंड की वजह से मच्छरों से परेशानी ना के बराबर होती है परंतु गर्मी एवं बरसात शुरू होते ही मच्छरों के आतंक से रहना मुश्किल है तथा इससे बीमारी भी फैलने की संभावना बढ़ जाती है वहीं सभी लोगों ने इओ से मच्छरों से निजात दिलाने हेतु दवा का छिड़काव कराने की मांग की है। लोगों की शिकायत है कि फॉगिंग मशीन रहते हुए नगर पंचायत प्रशासन द्वारा किसी वार्ड में दवा का छिड़काव नहीं कराया गया है। ईस संबंध में प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी ललित झा से संपर्क नही होने के कारण उनकी प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई है।
