बेगूसराय:आगामी बिहार विधान सभा चुनाव के मद्देनज़र 144-मटिहानी विधानसभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक शकील उल रहमान, IAS द्वारा आज दिनांक 22.10.2025 को विभिन्न कोषांगों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में प्रेक्षक महोदय ने कम्युनिकेशन कोषांग, मीडिया कोषांग सहित अन्य निर्वाचन संबंधी कोषांगों की कार्यप्रणाली एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने पेड न्यूज निगरानी एवं सोशल मीडिया निगरानी से जुड़े कार्यों की गहन समीक्षा की। साथ ही लेखा व्यय कोषांग का भी निरीक्षण किया और निर्वाचन व्यय का अनुवीक्षण से संबंधित निदेश दिए। निरीक्षण के क्रम में प्रेक्षक महोदय ने व्यय अनुश्रवण प्रकोष्ठ के कार्यों की समीक्षा करते हुए सभी दलों एवं अधिकारियों को पारदर्शिता, तत्परता एवं समन्वय के साथ कार्य करने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि निर्वाचन व्यय अनुश्रवण के लिए गठित व्यय अनुश्रवण टीम (EMT), स्थैतिक निगरानी दल (SST), फ्लाइंग स्क्वाड टीम (FST), वीडियो निगरानी दल (VST), वीडियो अवलोकन टीम (VVT) एवं मीडिया प्रमाणीकरण एवं अनुश्रवण समिति (MCMC) को सशक्त रूप से सक्रिय रखते हुए उम्मीदवारों के व्यय पर सतत निगरानी रखी जाए। साथ ही प्रेक्षक महोदय ने निर्देश दिया कि राज्य उत्पाद विभाग, राज्य कर (ईटी एवं जीएसटी), आयकर विभाग, पुलिस, परिवहन, वाणिज्यकर एवं सहकारिता विभाग के साथ बेहतर समन्वय बनाते हुए अवैध नकदी, उपहार, शराब या किसी प्रकार की प्रलोभन सामग्री पर प्रभावी निगरानी सुनिश्चित की जाए, ताकि निर्वाचन प्रक्रिया निष्पक्ष एवं पारदर्शी बनी रहे। इस अवसर पर 144-मटिहानी विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी-सह-डीसीएलआर, बेगूसराय सदर श्री अभिषेक राज, सहायक निर्वाची पदाधिकारी श्री सदय कुमार सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।
