ePaper

मतगणना कार्य को लेकर पदाधिकारियों व पुलिस अधिकारियों की पुलिस अधीक्षक ने दिया निर्देश

गोपालगंज। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के तहत मतगणना कार्य को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के उद्देश्य से आज कौशल विकाश केंद्र में पुलिस अधीक्षक श्री अवधेश दीक्षित द्वारा प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों की ब्रीफिंग की गई। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि मतगणना केंद्र के भीतर और बाहर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए जाएं। उन्होंने कहा कि किसी भी परिस्थिति में विधि-व्यवस्था में व्यवधान नहीं आने देना है तथा मतगणना स्थल के आसपास संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरती जाए। श्री दीक्षित ने बताया कि मतगणना केंद्र में प्रवेश केवल अधिकृत व्यक्तियों को ही मिलेगा तथा हर स्तर पर चेकिंग व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक अधिकारी अपनी ड्यूटी पूरी निष्ठा, तत्परता और पेशेवर तरीके से निभाएं ताकि मतगणना प्रक्रिया पूरी तरह शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न हो सके। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतगणना के संबंध में दिए गए सभी निर्देशों का अनुपालन करें। सभी अधिकारी और कर्मी यह सुनिश्चित करेंगे कि मतगणना प्रक्रिया के दौरान कोई प्रक्रियागत त्रुटि न रहे।  निर्देश दिया गया कि सभी प्रतिनियुक्त  पदाधिकारी एवं कर्मी को सुबह 5 बजे तक मतगणना स्थल पर पहुंच जाना है। प्रवेश पत्र रहने पर ही मतगणना परिसर में प्रवेश मिलेगा। पदाधिकारी, मजिस्ट्रेट, मतगणना सुपरवाइजर,सहायक, माइक्रो आब्जर्वर सभी को प्रवेश कार्ड निर्गत किए गए है । पूरे मतगणना प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई जाएगी।  दोनों मतगणना  केंद्र पर मीडिया सेंटर की स्थापना की जाएगी। उन्होंने कहा कि मतगणना कर्मी, एजेंट के लिए मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, माचिस-सिगरेट आदि ले जाना प्रतिबंधित है। इस अवसर पर सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं संबंधित कर्मी उपस्थित रहे। पुलिस अधीक्षक ने अंत में सभी को मतगणना दिवस पर समय से उपस्थित रहने और अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी गंभीरता से करने का निर्देश दिया।
Instagram
WhatsApp