जीविका, बलिया द्वारा बुधवार को मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री सन्नी कुमार ने किया। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने मतदाता जागरूकता अभियान में जीविका दीदियों की भूमिका की सराहना भी की। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम की शुरुआत चमड़िया मैदान से हुई, जहां दीदियों द्वारा रंगोली, मानव श्रृंखला, संकल्प सभा, सेल्फी पॉइंट आदि आयोजित की गयी। इसके बाद दीदियों का जत्था रैली की शक्ल में बलिया बाजार में भ्रमण किया। दीदियों ने पहले मतदान, फिर जलपान, सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो, जीविका दीदियों ने ठाना है, शत-प्रतिशत मतदान कराना है आदि नारों के साथ आम लोगों को 13 मई को मतदान के लिए प्रेरित किया। मौके पर जीविका के बीपीएम श्री राजीव कुमार रंजन, मेंटर पंकज कुमार, प्रबंधक राजीव रंजन, क्षेत्रीय समन्वयक सुमित कुमार, अनुप्रिया रानी, सामुदायिक समन्वयक विधा सागर भारती, प्रेम कुमार, सरफराज अहमद, सुगंधा कुमारी, मीनाक्षी कुमारी, ललिता कुमारी, कंचन कुमारी, भविष्य भारती, लेखापाल राकेश कुमार आदि सहित सैकड़ों जीविका दीदियां एवं कैडर उपस्थित थे।
