ePaper

मतदाता जागरूकता का अनूठा संदेश : नाव चला कर किया गया मतदान के प्रति आह्वान

बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2025 के अवसर पर मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी वैशाली , श्रीमती वर्षा सिंह के नेतृत्व में विभिन्न विभागों — बाल विकास परियोजना, वन स्टॉप सेंटर, जीविका, शिक्षा, स्वास्थ्य, पंचायती राज एवं अन्य विभागों — द्वारा निरंतर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

इसी क्रम में स्वीप कार्यक्रम के तहत आज दिनांक 04 नवम्बर 2025 को वैशाली जिले के चेचर (बिदुपुर) स्थित गंगा नदी तट पर एक विशेष मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की विशेषता रही कि नाविकों द्वारा नाव चला कर ग्रामीणों के बीच मतदान के महत्व का संदेश दिया गया।

कार्यक्रम में सेविका, सहायिका, महिला पर्यवेक्षिका, आशा कार्यकर्ता, जीविका दीदी, ए.एन.एम. एवं आमजन की सक्रिय भागीदारी रही। उपस्थित जनसमूह के बीच मानव श्रृंखला, नुक्कड़ नाटक एवं आकर्षक स्लोगन के माध्यम से मतदान की महत्ता पर जागरूक किया गया।

Instagram
WhatsApp