ePaper

महागठबंधन आम लोगों के विश्वास पर उतरेगी खरा, हर साल देगी नौकरी

अरुण मिश्र, गोपालगंज .
महागठबंधन के प्रत्याशी चंचल पासवान ने लोकसभा चुनाव को लेकर अपने पार्टी के चुनावी एजेंडा को सार्वजनिक की। विकासशील इंसान पार्टी से सिंबल मिलने के बाद महागठबंधन के प्रत्याशी प्रेमनाथ चंचल उर्फ चंचल पासवान ने कहा कि उनकी पार्टी आम जनता के विश्वास पर खरा उतरेगी, युवाओं को प्रत्येक वर्ष नौकरी देगी और विकास कार्यों को रफ्तार देगी। देश में महागठबंधन की सरकार बनी तो इस वर्ष एक करोड़ युवाओं को नौकरी दिया जाएगा ।वहीं गोपालगंज में शिक्षा स्वास्थ्य और रोजगार पर विशेष काम किया जाएगा, ताकि यहां के नौजवानों को काम के लिए दूसरे प्रदेशों की ओर पलायन नहीं करना पड़े, उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय खोलने की पहल भी किया जाएगा। 10 साल में  एनडीए सांसद रहे लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि गोपालगंज में कोई विकास का कार्य नहीं हुआ । प्रेस वार्ता में बैकुंठपुर विधायक प्रेम शंकर राय, पूर्व विधायक सह अल्पसंख्यक कल्याण आयोग के अध्यक्ष रियाजुल हक राजू, मोहन प्रसाद गुप्ता , कांग्रेस नेता राकेश तिवारी, राजद के जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह सहित महागठबंधन के कई नेता व कार्यकर्ता शामिल थे।
Instagram
WhatsApp