ePaper

महाप्रबन्धक, पूर्वोत्तर रेलवे सुश्री सौम्या माथुर ने दीप प्रज्ज्वलित कर स्वास्थ्य शिविर का शुभारम्भ किया

गोरखपुर, 09 फरवरी, 2024 : ललित नारायण मिश्र रेलवे चिकित्सालय, गोरखपुर द्वारा 09 फरवरी, 2024 को रेलवे अधिकारी क्लब, गोरखपुर में रेल अधिकारी एवं स्पाउस स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। महाप्रबन्धक, पूर्वोत्तर रेलवे सुश्री सौम्या माथुर ने दीप प्रज्ज्वलित कर स्वास्थ्य शिविर का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर प्रमुख मुख्य चिकित्सा निदेशक डॉ० लक्ष्मी गुंजियाल, चिकित्सा निदेशक डॉ० अमर मंडल, अपर मुख्य चिकित्सा निदेशक डॉ० यू.एस. नाग, अपर मुख्य स्वास्थ्य निदेशक डॉ० तनु वर्मा, अपर मुख्य स्वास्थ्य निदेशक डॉ० फहीम अहमद, अपर मुख्य स्वास्थ्य निदेशक डॉ० अंकिता शर्मा, वरिष्ठ मंडल चिकित्सा अधिकारी डॉ० पवन पाल, मंडल चिकित्सा अधिकारी डॉ० अनुपमा गुप्ता एवं पैरामेडिकल कर्मियों ने स्वास्थ्य शिविर का सफल प्रबन्धन किया। स्वास्थ्य शिविर में प्रमुख विभागाध्यक्षों सहित 164 वरिष्ठ रेल अधिकारियों एवं स्पाउस का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा उन्हें स्वस्थ रहने हेतु महत्वपूर्ण सुझाव भी दिये। शिविर में पेप स्मीयर, पैथोलॉजी, ई.सी.जी., बी.एम.डी. आदि की जाँच की गई।इस अवसर पर अपर मुख्य स्वास्थ्य निदेशक डॉ० तनु वर्मा ने सर्वाइकल कैंसर से बचाव, पेप स्मीयर, एच.पी.वी. एवं 09 से 15 वर्ष तक की बालिकाओं के वैक्सीनेशन पर विस्तार से जानकारी दी तथा उन्होंने कहा कि सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिये ललित नारायण मिश्र रेलवे चिकित्सालय, गोरखपुर में वैक्सीन उपलब्ध है।वरिष्ठ मंडल चिकित्सा अधिकारी डॉ० पवन पाल ने अवेयरनेस एंड प्रीवेंसन ऑफ डायबिटीज विषय पर विस्तार से प्रकाश डाला तथा डायबिटीज के रोकथाम हेतु उचित परामर्श दिया।

 

Instagram
WhatsApp