बगहा अनुमंडल के विकास के लिए 41 विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास सीएम ने किया
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी 15वीं प्रगति यात्रा की शुरुआत वाल्मीकिनगर के घोटवा टोला से की। गांव की महिलाओं ने फूल बरसाकर उनका स्वागत किया।यहां मुख्यमंत्री लगभग आधे घंटे तक रूके रहे। इसके बाद बेतिया के लिए निकल गए। घोठवा टोला में उन्होंने करोडो रुपये के विभिन्न योजनाओं का शुभारंभ किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने वृक्षारोपण भी किया। जीविका से जुडी महिलाओं से भी सीएम ने मुलाकात की।इस क्रम मे 139 करोड़ की लागत से बनी विद्युत परियोजना का सीएम ने शुभारंभ किया। इस परियोजना के तहत दोन, दियारा और जंगल क्षेत्रों में निर्बाध व वोल्टेज युक्त बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने बगहा अनुमंडल के विकास के लिए 41 विभिन्न योजनाओं का भी शिलान्यास किया गया। मालुम हो कि मुख्यमंत्री के आगमन से पहले घोटवा टोला को पूरी तरह से सजाया गया था। पिछले दो सप्ताह से जिला व अनुमंडल प्रशासन लगातार गांव के कायाकल्प में जुटा हुआ था।
जीविका दीदियों ने विशेष स्टॉल लगाए, जहां मुख्यमंत्री ने हस्त निर्मित सामानों का अवलोकन किया। मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे। बगहा एसपी सुशांत कुमार सरोज के नेतृत्व में सुरक्षा की व्यवस्था की गई थी । जिसमें कई पुलिस बल टीम कार्यक्रम में शामिल थी।