ePaper

योगी बाबा स्थित संत लाल बाबा ने छाती पर की 201 कलश की स्थापना लाल बाबा के पास जुटी श्रद्धालुओं की भीड़

बैकुंठपुर. हकाम गांव निवासी संत लाल बाबा ने योगी बाबा के स्थान पर अपने छाती पर 201 कलश स्थापना कर अपने हठ योग का दुर्गा पूजा में प्रदर्शन किया है. योगी बाबा का स्थान थावे-छपरा रेलखंड के समीप हकाम पंचायत स्थित एक वीरान जगह पर है. इन दिनों यहां काफी श्रद्धालुओं की भीड़ इकट्ठा होने से यह स्थान विशेष रमणीक बना हुआ है. यहां धरती से ऊपर बांस के झूलते मचान पर लेटे लाल बाबा ने अपने छाती पर 201 कलश रखकर दुर्गा पूजा में माता जी की आराधना की शुरुआत की है. लाल बाबा हकाम गांव के मझली पट्टी निवासी हैं. ये विगत सात वर्षों से लगातार अपनी छाती पर विभिन्न प्रकार से कलश स्थापना करते आ रहे हैं. इस बार प्रत्येक वर्ष से कुछ अलग तरह से सोंच कर अपनी छाती पर एक पर एक रखकर 201 कलश की स्थापित की है. मंगलवार को शिक्षक सोनु, गौरव, अंश, विवेक व सुनील आदि ने बाबा को नमन कर आशीर्वाद लिया. वहीं पुरे दिन काफी संख्या में महिला-पुरुषों की भीड़ देखते बनी. ग्रामीणों ने बताया कि इस बार सातवीं वर्ष नवमी तिथि को यहां विराट मेला भी लगेगा. यहां दिनभर दर्शनार्थी व श्रद्धालुओं की भीड़ जमी रहती है. संत लाल बाबा ने बताया कि यह ऋषि मुनियों की धरती है. अपने को सनातन धर्म के प्रबल अनुयायी बताते हुए कहा कि बिहार की स्मृद्धि व समाज के प्रत्येक लोगों की सुखी व स्वस्थ जीवन, विश्व शांति एवं सर्व जन हिताय की प्रार्थना लिए दशहरा में माताजी से प्रार्थना करते हैं.
Instagram
WhatsApp