20 अगस्त पटना
यो चाइना के सफलायर हाल बंदर बगीचा में इनर व्हील मौर्या ने अपना आठवां पदस्थापना समारोह का आयोजन किया। जिसमें 2024 – 25 की अध्यक्षा रीमा रोनक ने 2025 – 26 की अध्यक्षा उपमा उर्मिल को को कालर पहनाकर उनके पद का विधिवत तरीके से दायित्व ग्रहण कराया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पी डी सी गायत्री अर्यानी और डिस्ट्रिक्ट वाइस चेयरमैन डिस्ट्रिक्ट आइएसओ विभा चरण पहाड़ी और डिस्ट्रिक्ट एडिटर नीलू अरोड़ा तथा सभी पोस्ट होल्डर ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम की शुरुआत की। इनर व्हील मौर्या की नयी टीम में अध्यक्षा उपमा उर्मिल उपाध्यक्षा मनीषा रानी आई पी पी रीमा रोनक सचिव अनुजा भदानी कोषाध्यक्ष ऊषा गुप्ता आइ एस ओ कीर्ति कुमारी तथा मीडिया प्रभारी प्रेरणा ने अपना पदभार का दायित्व ग्रहण किया। मुख्य अतिथि गायत्री अर्यानी ने इनर व्हील ब्रांडिंग के तहत तीन प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया जिसमें बच्चों के लिए स्कूल बेग छतरी और पर्यावरण संरक्षण के लिए वातावरण को प्लास्टिक मुक्त करने के लिए जूट बेग का वितरण किया गया। कार्यक्रम का मंच संचालन पूर्व अध्यक्षा रेनू वार्ष्णेय ने किया। कार्यक्रम में सभी सदस्यायों का सहयोग रहा।
मीडिया प्रभारी प्रेरणा कुमारी भी कार्यक्रम में उपस्थित रही .
