ePaper

रजिस्ट्रेशन फार्म जमा करने के लिए कॉलेज व स्कूलों में रही भीड़

 गोपालगंज,  इंटर सत्र 2023 -25 की परीक्षा में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने की तिथि  समाप्त हो गई । अंतिम दिन लगभग 4560 छात्रों ने अपना रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरा । अभी कई छात्र रजिस्ट्रेशन फॉर्म नहीं भर पाए हैं । अंतिम दिन रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने तथा ऑनलाइन करने के लिए कॉलेज में छात्रों की भीड़ लगी रही ।बता दे की इंटर सत्र 2023 -25 की परीक्षा में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए 15 दिसंबर तक बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने समय निर्धारित किया था। शुक्रवार को अंतिम दिन जिले के सभी स्कूलों व कॉलेजों में सुबह 9 बजे से ही छात्र-छात्राओं की भीड़ रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने के लिए उमडी रही। छात्र शुल्क जमा करने के लिए अपनी आवश्यक कागजात को ठीक करने में बेचैन रहे। उधर स्कूल प्रबंधन की ओर से छात्रों की सुविधा के लिए आवश्यक व्यवस्था की गई थी। क्या कहती हैं प्राचार्य कॉलेज में इंटर सत्र 2023 -25 का रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने की तिथि समाप्त हो गई है। अधिकतर छात्र अपना रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर चुके हैं ।यदि बोर्ड तिथि का विस्तार करता है ,तो इसकी जानकारी छात्रों को दी जाएगी। डॉ. रुखसाना खातून प्रचार्य कमला राय कॉलेज गोपालगंज ।

Instagram
WhatsApp