ePaper

राज्य स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता में सनशाइन स्कूल की छात्रा राज्य चैम्पियन।

मुजफ्फरपुर: 19 से 21 अप्रैल को मुजफ्फरपुर में आयोजित अंडर 19 राज्य स्तरीय बास्केटबॉल चैंपियनशिप में सनशाइन की दो खिलाड़ी भूमि कुमारी एवम तनिषा कुमारी ने मुजफ्फरपुर का प्रनिधित्व कर राज्य चैंपियन होने का गौरव प्राप्त किया। दोनो खिलाड़ी सनशाइन स्कूल की कक्षा 9 की छात्रा है। स्कूल केप प्रार्थना सभा के प्रांगण मे प्राचार्य डा आर सी सिंह ने  दोनों छात्राओं को मेडल दे कर प्रोत्साहित किया एवं बताये कि दोनो खिलाड़ी ने विद्यालय एवम जिला का नाम रौशन किया है। उपलब्धि पर विद्यालय के सभी शिक्षक ने बधाई दी।
Instagram
WhatsApp