बेगूसराय:राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा विभिन्न अनुमंडल न्यायालय समेत जिले के व्यवहार न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया।
इसका विधिवत उद्घाटन जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह जिला एवं सत्र न्यायाधीश कुमुद रंजन सिंह, सचिव मंजूश्री कुमारी एवं पुलिस अधीक्षक मनीष ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.
इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कुमुद रंजन सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत में वैसे मामले का निष्पादन किया गया है जो सुलहनीय मुकदमा होते हैं जिसे पीएलवी के द्वारा वादों को चिन्हित कर राष्ट्रीय लोक अदालत में निष्पादन के लिए रखा जाता है। इसके बाद उसका निष्पादन किया जाता है।इस बार के लोक अदालत से काफी अच्छा रहा है।राष्ट्रीय लोक अदालत में विभिन्न बैंकों ने अपने लोन खाताधारक से 6 करोड़ 56 हजार 891 रुपए का वसूली की.जबकि अपराधिक सुलहनीय 1108 मुकदमों में 74 लाख 13 हजार 151,बीएसएनएल के कुल 9 मुकदमों में 40 हजार 261, मोटर दुर्घटना इंश्योरेंस क्लेम से संबंधित 8 मुकदमों में 57 लाख 50 हजार , बिजली से संबंधित 77 मुकदमों में 14 लाख 40 हजार 701, फॉरेस्ट एवं सर्टिफिकेट से संबंधित 9 मामले में 6000, रेलवे कोर्ट के 386 मुकदमों में 158150 रुपयों पर समझौता कर मामले का निष्पादन किया गया।इस राष्ट्रीय लोक अदालत में पीएलवी का सराहनीय योगदान रहा है जो करीब 15000 से अधिक मुकदमों में विभिन्न न्यायालयों प्रतिनियुक्त होकर पक्षकारों को नोटिस एवं जागरूक करने का काम किया था। इसी का नतीजा है कि इतने तादाद में राष्ट्रीय लोक अदालत में मामले का निष्पादन हुआ हो सका है।इस अवसर पर जिला वकील संघ के अध्यक्ष वैधनाथ प्रसाद सिंह,जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष संजीत कुमार, एवं विभिन्न न्यायालयों के न्यायाधीश,अधिवक्ता एवं पीएलवी आदि मौजूद थे।