ePaper

लंबे समय से दोनों परिवारों में विवाद को लेकर समझौता जयपुर मुखिया के द्वारा किया गया

अरवल-:जयपुर पंचायत के ई. खुर्शीद जी एवं राजद नेता जूहैर अंसारी के परिजनों के बीच लंबे समय से विवाद चला आ रहा था। दोनों परिवारों को मानसिक और आर्थिक रूप से काफी नुकसान भी उठाना पड़ा है। एवं दोनों तरफ के दर्जनों लोगो पर मुकदमे दर्ज हैं। इसको लेकर पूर्व में भी बैठकें हुई थीं। लेकिन आज आपसी सहमति से कोर्ट में सुलह समझौता के लिए एक निश्चित समय निर्धारित कर लिया गया। इस मौके पर स्थानीय माननीय मुखिया श्री राजदेव पासवान जी, लोजपा जिला प्रवक्ता रविंद्र कनौजिया, जिला सचिव नीतीश कुमार जी, वार्ड सदस्य हमारे मित्र धीरेंद्र तिवारी जी, चुनचुन यादव जी, एवं एमडी अलम मौजूद थे। गांव ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे कई मामले देखने को मिलते हैं। और कोर्ट कचहरी के चक्कर में गरीब परिवारों को काफी क्षति उठना पड़ता है। इसलिए हम सभी राजनीतिक एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं को भी दायित्व बनता है कि बिना पक्षपात किए। ऐसे मामलों को सुलझाने का प्रयास किया जाना चाहिए।
Instagram
WhatsApp