गली मुहल्ले में जमा रहती है कचरे की ढेर। बिमारी की आशंका।
जमा कचरे की ढेर में अपनी किस्मत को ढूंढते नौनिहाल बच्चों।
हाजीपुर वैशाली। भले ही महुआ को नगर पंचायत से नगर परिषद की दर्जा दे दी गई हो लेकिन महुआ की व्यवस्था और सूरत नहीं बदल सका बाजार के सड़क और गलियों में कचरा का अंबार लगा हुआ रहता है। गंदगी के अंबार की वजह से महामारी फैलने की आशंका बनी हुई रहती है। नगर परिषद का ऐसा क्षेत्र नहीं है, जहां कूड़े कचरा की ढेर लगी ना हो, गली मुहल्ले में सफ़ाई के नाम पर खानापूर्ती के आलावा कुछ नहीं दिखता। गली मुहल्ले में जमा कचरे की ढेर से उस रास्ते में आते जाते लोगों को काफ़ी परेशानी होती रहती है। वही आप तस्वीर में साफ़ दिख सकते हैं कि बच्चे स्कूल में पढ़ने के बजाए नगर परिषद क्षेत्र के द्वारा जमा कचरे की ढेर में अपनी जिंदगी की सपने ढूंढ रहे हैं। यह तस्वीर देख कर चौकिएगा मत यह तस्वीर महुआ थाना के ठीक सामने से जानें वाली सड़क के दाहिने तरफ की गली की है, कुछ दूर जाकर यही हाल इसी सड़क के बाई ओर से दशरथ चौक की तरफ़ जाने वाली गली में भी देखने को मिलेगा, दरअसल आप को बतादें की महुआ नगर परिषद बाजार सहित अन्य वार्डो का हाल भी कमोबेश ऐसी ही है जहां नगर परिषद की लापरवाही साफ तौर पर देखने को मिलती है जिसका खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है स्थानीय लोगों ने संबंधित वरीय पदाधिकारी से मामले में जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की है।
क्या कहते हैं पदाधिकारी
इस सम्बंध में पूछे जाने पर महुआ अनुमंडल पदाधिकारी अपूर्वा त्रिपाठी ने कहा कि इस मामले की देखा जा रहा, जांच कर कारवाई की जाएगी ,