ePaper

लालू नीतीश और भाजपा पर जमकर बरसे प्रशांत किशोर।

( बेगूसराय)  जन स्वराज के करता धर्ता और जाने-माने चेहरे प्रशांत किशोर अपने पद यात्रा के दौरान बुधवार की शाम को बलिया प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत भगतपुर में प्रवेश कर गए हैं। गुरुवार की सुबह अपने प्रेस वार्ता में जन स्वराज से संबंधित कई बिंदुओं पर प्रकाश डाला। साथ ही प्रेस वार्ता में ताबड़तोड़ लालू नीतीश और बीजेपी पर हमलावर दिखे। उन्होंने कहा कि नीतीश जी को भी पता नहीं कि वह सुबह कहां रहते हैं और शाम को किसी गठबंधन में रहेंगे। एक बार फिर से प्रशांत किशोर ने दावा किया है कि अगर नीतीश कुमार महागठबंधन के साथ लोकसभा का चुनाव लड़ते हैं तो उनके खाते में जदयू के कोटे में 5 सीट भी आना संभव नहीं है । नीतीश कुमार केवल अब राजनीतिक के अंतिम चरण में चल रहे हैं। और छटपटा रहे हैं । उन्होंने कहा कि बिहार में 25 से 30 परसेंट ऐसे मतदाता हैं जो लालू के डर से बीजेपी को वोट देते हैं और बीजेपी के डर से लालू को वोट देते हैं। विकल्प के रूप में हम पदयात्रा से लोगों के सुझाव को एकत्र कर रहे हैं और जरूरत पड़ी तो पार्टी का गठन करेंगे। प्रशांत किशोर ने कहा की 10 बरस के मेरे मेहनत का फल है कि लोग मुझे जानते हैं और पहचानते हैं। जिस कारण हम पद यात्रा कर रहे हैं। इंडिया गठबंधन पर हमलावर होते हुए कहा के सात महीना बीत गया लेकिन आज तक इंडिया गठबंधन के द्वारा एक भी पब्लिक मीटिंग नहीं की गई केवल कागजी प्रक्रिया ही तक सीमित रह गई। जिसका नतीजा है कि इंडिया गठबंधन टूट रहा है। प्रशांत किशोर की पद यात्रा शुक्रवार तक बलिया में रहेगा। पद यात्रा भगतपुर, मन्सरपुर, पहाड़पुर शादीपुर तक जाएगा।

Instagram
WhatsApp