ePaper

लालू यादव से मिले उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सुदर्शन रेड्डी

उपराष्ट्रपति पद के लिए मंगलवार 9 सितंबर को चुनाव होना है. इससे पहले भारतीय जनता पार्टी ने इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी पर हमला बोला है. बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि बी सुदर्शन रेड्डी विपक्ष के गठबंधन के VP के उम्मीदवार हैं. हम सभी जजों की इज्जत करते हैं. जब कोई जज चुनावी अखाड़े में आता है और बड़ी बाते करते है तो सवाल उठेंगे. वे दावा कर रहे हैं कि देश के सोल को बचाने लिए वोट दें. जबकि वे देश की सोल को बचाने के लिए लालू यादव से मिल रहे हैं. बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने अपनी बातचीत में लालू प्रसाद यादव पर चल रहे मामलों का जिक्र किया. इसके साथ ही उन्होंने बी सुदर्शन रेड्डी पर कई तरह के सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि वो देश के सोल को बचाने के लिए लालू से मिल रहे हैं. वे फोडर स्कैम में सजायाफ्ता है. आप कैसे जज है, जो व्यक्ति करप्टेड है आप उससे मिल रहे हैं. ये गंभीर दिखावा है आप सोल ऑफ द नेशन की बात ना करें. जबकि लालू प्रसाद यादव वोटर भी नहीं हैं. उन्होंने लालू यादव को लेकर कहा कि सिर्फ चारा घोटाला नहीं बल्कि रेलवे संपत्ति बेचने के आरोप में भी चार्जशीटेड हैं. रिटायर्ड सुप्रीम कोर्ट के जज के पद को आप क्या गरिमा दे रहे है? जब आप लालू से मिल रहे है जिसकी सजा का सुप्रीम कोर्ट ने समर्थन दिया था. रविशंकर प्रसाद ने बी सुदर्शन रेड्डी और उनके समर्थन वाले जजों पर भी निशाना साधा है. साथ ही कहा कि जिस तरह की बातें वे कर रहें हैं वो केवल दिखावा हैं. देश के पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने 21 जुलाई की शाम अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. यही कारण है कि दोबारा चुनाव कराए जा रहे हैं. उनका कार्यकाल 10 अगस्त 2027 तक था. कल यानी कि 9 सितंबर को चुनाव की प्रक्रिया सुबह 10 बजे शुरू हो जाएगी. इसके साथ ही शाम 6 बजे नतीजों का ऐलान किया जाएगा. उपराष्ट्रपति पद के लिए लोकसभा व राज्यसभा के सदस्य वोट देते हैं. इस चुनाव में एनडीए उम्मीदवार का जीतना लगभग तय है. ऐसा इसलिए क्योंकि उनके पास बहुमत से ज्यादा आंकड़ा है.

Instagram
WhatsApp