ePaper

लिंग आधारित हिंसा के विरुद्ध जीविका दीदी ने निकाली जारूकता अभियान

‘यस्य पूज्यंते नार्यस्तु तत्र रमन्ते देवता:। अर्थात्, जहां नारी की पूजा होती है, वहां देवता निवास करते हैं।आज की नारी सिर्फ अब अबला मात्र नही अपितु हमारे समाज के बदलते सामाजिक एवं आर्थिक बदलाव मे स्वयं अपनी एकाकी पहचान बना रही है इसी कड़ी मे कुचयकोट प्रखण्ड के मंगलंम जीविका महिला संकुल संघ, सिरिसिया एवं आशीर्वाद संकुल संघ भटवा परसुराम कुचयकोट से ब्लॉक मुख्यालय तक  जीविका के प्रखण्ड परियोजना प्रबंधक प्रीतम कुमार की अध्यक्ष्ता मे घरेलू हिंसा एवं समाज मे लैंगिक भेदभाव को समाप्त करने के उद्देश्य से जागरूकता रैली निकाली गयी । जीविका के प्रखंड परियोजना प्रबंधक प्रीतम कुमार ने बताया की कुचयकोट मे जीविका समूह से जुड़कर गरीब  महिलाएं  अपने आर्थिक एवं सामाजिक जीवन मे नए कृतिमान स्थापित कर रही हैं ,साथ ही समाज मे फैले हुए कुरीति को भी समाप्त करने के लिए निरंतर प्रयास भी कर रही है  पूरे गोपालगंज  एवं पूरे प्रदेश की महिला ने जीविका के समुदायिक संगठनो की महिला 25 नवंबर से 23 December तक समाज मे घरेलू हिंसा व लैंगिक भेदभाव को समाप्त करने हेतु वचन बद्ध है।  आज की जारूकता रैली मे जीविका के क्षेत्रीय समन्वयक आशुतोष कुमार समुदायिक लेखपाल राकेश कुमार समन्वयक अनामिका कुमारी, इंद्रदेव रविदास, अभिषेक कुमार, राजन कुमार, नवीन ओझा,जीविका मित्र गुड़िया देवी, अफसाना खातून, रानी खातून, सविता देवी व सैकरो दीदी उपस्थित रही

Instagram
WhatsApp