ePaper

लैंड फॉर जॉब वालों के जेल जाने का काउंटडाउन शुरू, काराकाट में पीएम का प्रहार, कहा- हेलीकॉप्टर का चक्कर खत्म होते ही खुल जाएगा जेल का रास्ता

(संजीव कुमार)संवाददाता/पटना:- देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एकबार फिर बिहार दौरे पर हैं। पीएम मोदी बिहार में ताबड़तोड़ जनसभाएं कर रहे हैं और अगले चरण यानी सातवे चरण के लिए एनडीए प्रत्याशियों के लिए जनता को गोलबंद कर रहे हैं। पीएम मोदी ने शनिवार को काराकाट लोकसभा क्षेत्र में एक बड़ी जनसभा को संबोधित किया।
पीएम मोदी ने काराकाट में राष्ट्रीय लोकदल के प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा के समर्थन में सभा की और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि बिहार के लोगों से नौकरी के बदले जमीन लेने वाले लोगों का जेल जाने का काउंटडाउन शुरू हो गया है। हेलीकॉप्टर का चक्कर खत्म होते ही इनके लिए जेल का रास्ता खुल जाएगा। पीएम मोदी ने कहा कि जिन्होंने नौकरी के बदले जमीन लिखवाई है, उनका भी जेल जाने का काउंटडाउन शुरू हो चुका है।
इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने एकबार फिर मुस्लिम आरक्षण का मुद्दा उठाते हुए विपक्ष को घेरा। काराकाट की सभा में उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन वालों ने हजारों शैक्षणिक संस्थाओं में। ,एससी-एसटी ओबीसी और अति पिछड़ा को मिलने वाला आरक्षण बंद कर दिया और मुसलमानों को दे दिया। रातोंरात मुस्लिम जातियों को ओबीसी बना दिया और उन्हें आरक्षण दे दिया।
उन्होंने कहा कि कोलकाता हाईकोर्ट ने दो दिन पहले ऐसे ही एक फैसले को रद्द किया है। मुस्लिम आरक्षण का मुद्दा कोर्ट में न फंसे इसके लिए भी इंडी गठबंधन वालों ने उपाय सोच रखा है। वह अगर दिल्ली पहुंच गए तो पहला काम संविधान बदल देंगे। संविधान बदलकर वे एससी, एसटी और ओबीसी का आरक्षण मुस्लिमों दो दे देंगे, ताकि कोर्ट उन्हें परेशान न करे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इंडी गठबंधन वालों के पेट में पाप है। उन्होंने एक महीने पहले गठबंधन वालों से कहा था कि वे लिखकर दें कि ओबीसी, एससी, एसटी का आरक्षण नहीं छिनेंगे। मगर उन्होंने अभी तक लिखकर नहीं दिया है। आरजेडी और कांग्रेस वाले सामाजिक न्याय का मुखौटा लगाकर तुष्टिकरण की राजनीति करते हैं। वोटबैंक की राजनीति करते हैं।
प्रधानंमत्री ने कहा कि डीएमके के एक नेता ने बिहारियों को गाली दी। तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने बिहारियों को भद्दा कहा। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आए दिन बिहारियों को गाली देती हैं। मगर आरजेडी और कांग्रेस के लोग इनके खिलाफ नहीं बोलते हैं। इनको बिहार के स्वाभिमान और गौरव की चिंता नहीं है। इनको सिर्फ अपने वोटबैंक की चिंता है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुराने दिनों की याद दिलाते हुए कहा कि जंगलराज के दौर में रात में लोग बाहर निकलने से डरते थे। रात में कोई ट्रेन से उतरता था तो सुबह तक वो स्टेशन पर ही रहता था। उस समय अपहरण, हत्या और डकैती सरेआम होती थी। मगर नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार बिहार को जंगलराज के दौर से वापस लेकर आई है। वो गुंडे अब भी छिपे हुए हैं, वो मौके की तलाश में हैं। अगर गलती से भी इंडी गठबंधन वाले मजबूत हो गए तो गुंडों को दाना-पानी मिलेगा। इससे नौजवानों का भविष्य तबाह हो जाएगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आरजेडी और कांग्रेस को डरपोक बताया। ये कह रहे हैं कि पाकिस्तान के पास परमाणु बम है, डरो। खुद का मसाला खाली हो गया तो उधर का मसाला दिखा रहे हैं। इन डरपोक लोगों के कारण पाकिस्तान के आतंकी हमला करके चले जाते थे। मोदी डरता नहीं है, मोदी ने सेना को कहा कि जाओ घर में घुसकर मारो। आज पाकिस्तान कुछ करने से पहले सौ बार सोचता है। कांग्रेस और आरजेडी के राज में नक्सलियों ने सबको डराकर रखा था। आज नक्सलियों की पुरजोर सफाई चल रही है।
4 जून को शाम होते-होते आरजेडी वाले कहेंगे कि कांग्रेस ने लुटिया डुबो दी। एक-दूसरे के कपड़े फाड़ना शुरू कर देंगे। कांग्रेस का शाही परिवार पराजय का ठिकरा मल्लिकार्जुन खड़गे के सिर पर फोड़कर विदेश में छुट्टियां मनाने जाएंगे। बेचारे खड़गे कार्यकर्ताओं का गुस्सा सहते-सहते थक जाएंगे। कांग्रेस, आरजेडी और इंडी गठबंधन को देश बार-बार नकार चुका है। इनके पास विजन नहीं, सिर्फ कंफ्यूजन है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काराकाट में अपने भाषण में कहा कि बिहार के लोगों में राजनीति का आकलन करने का सामर्थ्य अद्भुत है। बिहार के लोग इन चीजों में हिसाब-किताब के इतने पक्के होते हैं कि वोट डालने से पहले सोचते हैं कि उनका वोट बेकार तो नहीं जाएगा। यह समझ बहुत कम लोगों में होती है। बिहार के लोग उसी को वोट डालते हैं, जिसकी सरकार बनना पक्का होती है। बिहार निर्णायक होता है।
Instagram
WhatsApp