ePaper

लोकसभा चुनाव की तैयारी जोरों पर है:दीपक

मो बरकतुल्लाह राही
अरवल,20अप्रैल:लोकसभा चुनाव की तैयारियों जोरों पर हैं । इस बीच चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए ग्राम हरना के उत्क्रमित मध्य विद्यालय हरना में बूथ संख्या 115 पर लोगों से मिलकर सीडीपीओ जय श्री ने मतदाताओं को जागरूक किया। इन दौरान लोगो ने तरह- तरह के स्लोगन बोले । अपनी ही सरकार है- वोट देना अधिकार है, सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो… यह नारे लगाते हुए लोगों को मताधिकार के प्रति जागरूक किया गया । लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए हरना गांव में आम आवाम से मुलाकात कर उनके घर गई और बात की । सीडीपीओ जय श्री ने लोगों को मताधिकार की महत्ता समझाते हुए शत-प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया। सीडीपीओ जय श्री ने मतादाता जागरूकता अभियान को अहमियत देते हुए उस गांव के नागरिक से मुलाकात की और सबसे पहले मतदान करने की अपील की । सीडीपीओ जय श्री ने कहा कि युवा लोकतंत्र में मताधिकार बड़ा अधिकार है। इस अवसर का सदुपयोग जरूर करना चाहिए। पांच वर्ष के लिए सही और उपयुक्त विधायक का चयन करना जरूरी है। इसलिए लोकतंत्र के महापर्व में सबकी भागीदारी जरूरी है। इसके बाद आकर्षक स्लोगन के साथ रंगोली बनाई गई । इस दौरान वृद्ध हों या महिलाएं अथवा युवा, सभी ने 1 जून को बूथ पर जाकर वोट देने का वादा किया। हर वोट मूल्यवान है। इसकी समझ हर वोटर को है। ऐसे में सभी अपना वोट डालने के प्रति सजग हैं। मैं खुद युवा हूं। मैं अपना फर्ज मानते हुए वार्ड के लोगों को मतदान के लिए उत्साहित कर रहे है । गांव में लोगों से मिलकर उन्हें एक जून को लोकसभा चुनाव में मतदान के लिए प्रेरित किया। कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए सबको मतदान करना जरूरी है। इस मतदाता जागरूकता अभियान में प्रवेक्षिका निरमा कुमारी, आशा, आंगनबाड़ी सहित अन्य शिक्षक-कर्मचारी शामिल रहे ।
Instagram
WhatsApp