एस हैदर
बगहा दो के पटखौली थाना अंतर्गत मंगलपुर में एसएसबी कैंप कैंप के पास बने चेक पोस्ट पर लोकसभा चुनाव को लेकर वाहनों की जांच की गई। इस जांच अभियान में मौजूद मजिस्ट्रेट और बगहा थाना के सर्किल इंस्पेक्टर संजय कुमार पाठक, पटखौली थाना प्रभारी अनीश कुमार और पुलिस बाल की टीम द्वारा वाहनो की गहन जांच मंगलपुर चेक पोस्ट पर किया जा रहा है। 25 मई को होने वाले आम लोकसभा चुनाव को लेकर वाहन जांच अभियान प्रशासन द्वारा चलाए जा रहा है। जिसमें वाहनों में ज्यादा कैश और अवैध चीजो की जांच की जा रही है। वहीं इसके साथ ही वैसे लोगों को भी पकड़ा जा रहा है। जिनके पास गाड़ी के कागजात और यातायात नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। उनका यातायात नियम के अनुसार चालान काटा जा रहा है। बगहा थाना सर्किल इंस्पेक्टर संजय कुमार पाठक ने बताया कि जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक बगहा के निर्देश पर वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है। जो लोग सड़क परिवहन नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं । उनके विरुद्ध विभाग द्वारा कई हजार का चालान काटा गया।