ePaper

लौरिया पुलिस ने अवैध बालु लोड तीन हाईवा को पकड़ा ।

बेतिया 27 जून ( अनिसुल वरा )
एन एच सात सौ सताइस लौरिया – बगहा मुख्य पथ पर चीनी मिल गेट के समीप अवैध बालू लदे तीन हाइवा को लौरिया पुलिस ने जप्त कर लिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि उक्त तीनों हाईवा के ड्राइवर से बालू के कागजात मांगे गए लेकिन उनके पास खनन से संबंधित किसी भी तरह का कोई कागज़ात प्रस्तुत नहीं किया गया जिससे स्पष्ट था कि वे अवैध ढंग से बालू ले जाने के फिराक में थे जिसे जप्त कर थाना ले जाया गया।वहीं खनन विभाग के अधिकारी अवधेश सुरयमणि भाई पटेल द्वारा इस संबंध में लौरिया थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गयी है। लौरिया पुलिस के त्वरित कार्रवाई पर अवैध बालु कारोबारीयों में खलबली मची हुई है। इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और आगे भी इस तरह की कारवाई जारी रहेगी ।छापेमारी दल में थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा, एस आई रंजन मंडल के साथ सशस्त्र बल शामिल रहे।
Instagram
WhatsApp