एस हैदर
वाल्मीकि नगर में राह रहे डॉ इन्द्र भूषण कुमार को बेहतर सेवा करने के लिए पटना में विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने सम्मानित किया है। दो आईबी कुमार स्थाई रूप से प्रखंड बगहा एक के बीबी – बनकटवा पंचायत स्थित विशुनपुरवा गांव के रहने वाले है। जिन्हें बिहार एक्युप्रेशर योग कांलेज भारतीय एक्युप्रेशर योग परिषद व स्वास्थ्य जागरुकता मिशन की ओर से आयोजित अधिवेशन भवन में 31 वां राष्ट्रीय एक्युप्रेशर व एक्यूपंक्चर सम्मेलन के दौरान विधानसभा अध्यक्ष श्री यादव ने डॉ आईबी कुमार को सम्मानित किया। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि एक्युप्रेशर सबके लिए जरुरी है। इसके लिए विधानसभा की याचिका समिति में लंबित स्वास्थ्य जागरुकता मिशन पर त्वरित कार्यवाही करते हुए एक्युप्रेशर एक्ट लागू होगा। गौरतलब हो कि डॉ आईबी कुमार को कोरोना वैश्विक महामारी में बैहतर सेवा करने के लिए तत्कालीन विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया था।