ePaper

शिक्षक की सेवानिवृत्ति पर विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन ।

महुआ।महुआ नगर परिषद के ओ सी पैलेस में मध्य विद्यालय महुआ बालक के प्रधानाध्यापक रामकिशोर सिंहा के सेवानिवृत्ति पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अर्चना कुमारी ने किया। इस अवसर पर शिक्षक शिक्षिकाओं  ने प्रधानाध्यापक रामकिशोर सिंहा को अंगवस्त्र एवं फूल माला देकर भावभीनी विदाई दी गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीईओ अर्चना कुमारी ने कहा कि रामकिशोर सिंह एक कर्तव्यनिष्ठ शिक्षक थे। जिसके कारण वह छात्राओं के बीच काफी लोकप्रिय थे। उन्होंने शिक्षकों से अपने कर्तव्य का पालन करने एवं उनके कार्य प्रणाली से सीख लेने की अपील की है । इस कार्यक्रम में जयनाथ कुमार, दरोगा प्रसाद, गंगा विष्णु राय, सूर्यदेव राय अरविंद कुमार, मनोज श्रीवास्तव, अविनाश कुमार, अमोद कुमार, श्वेता कुमारी, रंजीत मिश्रा, अंजना कुमारी, रूपा कुमारी, डॉ आलोक कुमार,दयानंद कुमार, अशरफी दास, अमित कुमार, अनिल कुमार सुमन, राघवेंद्र प्रसाद, मोहम्मद इफ्तिखार, डॉ राम नरेश आदि उपस्थित थे।
Instagram
WhatsApp