ePaper

संगठन को धरातल पर मजबूत बनाने में प्रखंड अध्यक्षों की भूमिका बेहद अहम

गोपालगंज जनता दल यूनाइटेड अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ एक दिवसीय अतिमहत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता पार्टी के जिला अध्यक्ष अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ अमरेंद्र कुमार बारी एवं संचालन पार्टी के जिला प्रवक्ता बृजकिशोर सिंह ने की। इस बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष सत्येंद्र ठाकुर ने गोपालगंज के जिला कमिटी एवम प्रखंड अध्यक्षों से रूबरू होकर लोकसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया एवं कई जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि संगठन को जमीन पर विस्तार प्रदान करने एवं धारदार बनाने में प्रखंड अध्यक्षों की भूमिका बेहद अहम है। पार्टी के प्रत्येक सिपाही को अपने नेता के हाथों को मजबूत करने के लिए पूरी मुस्तैदी एवं ईमानदारी से काम करने की जरूरत है। जदयू जिला अध्यक्ष श्री आदित्य शंकर शाही ने कहा की बाकी बचे सात सदस्यीय बूथ कमिटी को प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष एवं प्रखंड अध्यक्ष आपसी समन्वय स्थापित कर पंचायत अध्यक्षों के सहयोग से अविलंब गठित करें। उन्होंने स्पष्ट तौर पर कमिटी में सामाजिक सरोकार से जुड़े युवाओं एवं महिलाओं को प्राथमिकता देने की बात कही। साथ ही बूथ स्तर पर सामाजिक समीकरण को भी विशेषरूप से ध्यान रखा जाए। श्री आदित्य शंकर शाही ने कहा कि हमारी पार्टी का एकमात्र लक्ष्य बिहार की सभी 40 लोकसभा सीटों पर एनडीए की जीत को सुनिश्चित कराना है। इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए सभी साथियों की मजबूत भागीदारी अनिवार्य है। मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने बीते 18 वर्षों में बिहार को सँवारने का काम किया है। नीतीश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के सभी वर्गों एवं प्रदेश के सभी हिस्सों तक पहुंचा है। श्री आदित्य शंकर शाही ने निर्देश दिया कि 18 साल की उपलब्धियों के प्रचार-प्रसार एवं पार्टी के संदेशों को सभी तक पहुँचाने के लिए बूथ स्तर, पंचयात स्तर एवं प्रखंड स्तर पर व्हाट्सप्प ग्रुप तैयार किया जाएगा। जिसमें पार्टी के जिला अध्यक्ष, प्रखंड अध्यक्ष, पंचायत अध्यक्ष एवं बूथ कमिटी के अध्यक्ष शामिल रहेंगे। उन्होंने कहा कि 2024 लोकसभा का चुनाव लोकतंत्र का महायज्ञ है। हमें पूर्ण विश्वास है कि पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के सहयोग से हम आगामी चुनावों में ऐतिहासिक सफलता हासिल करेंगे। अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ संगठन को विस्तार करते हुए जिला अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार बारी ने 6 उपाध्यक्ष, 10 महासचिव, 12 सचिव, 1 प्रवक्ता, 1 कोषाध्यक्ष, 20 कार्यकारणी सदस्य, 14 प्रखंड अध्यक्षों को मनोनित कर मनोनयन पत्र दिया। बैठक में मुख्यरूप से पार्टी के जिला उपाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह जी, जिला प्रवक्ता बृजकिशोर सिंह, राजकुमार राम, इबरार आलम, संतोष दास, अशोक पटेल, अर्जुन आजाद, मो तौहीद, सुविका सिंह, राजन मांझी, डॉक्टर योगेश, शमशेर आलम, राजन मांझी, वीरेंद्र साह, राधेश्याम गुप्ता, रितेश राय, रहा मदेशीय, धर्मेंद्र पंडित, दशरथ शाह, अमरजीत शर्मा, अमरनाथ ठाकुर, मंटू राजभर, अखिलेश प्रसाद, सुभाष प्रसाद, सुजीत शर्मा, परमानंद शर्मा, प्रवीण कुमार, वीरबहादुर सहनी सहित सैकड़ों सदस्य उपस्थित हुए।

Instagram
WhatsApp