कौनैन अली,संवाददाता
बेगूसराय:सक्षमता परीक्षा का परिणाम घोषित हुए दो माह से अधिक समय बीत चुका | विशिष्ट शिक्षक नियमावली 2023 के तहत सूबे के नियोजित शिक्षकों को सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण करने के उपरांत राज्यकर्मी का दर्जा दिया जाना है | विभाग सक्षमता उत्तीर्ण शिक्षकों अविलंब कांउसेलिंग एवं पदस्थापना के मसले पर लगातार विलंब कर रहा है | इस मसले को लेकर शिक्षकों में आक्रोश गहरा रहा है | इसी क्रम में आज टीइटी एसटीइटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ गोपगुट बेगूसराय के बैनर तले जिला शिक्षा कार्यालय के समक्ष शिक्षकों ने लोकतांत्रिक प्रदर्शन कर प्रतिवाद जताया है | शिक्षक प्रतिवाद के दौरान आयोजित सभा को संबोधित करते हुए संगठन के जिला अध्यक्ष मुकेश कुमार मिश्र ने कहा कि सक्षमता उत्तीर्ण शिक्षकों के कांउसेलिंग और विद्यालय आवंटन के मसले पर विभागीय रवैया टालमटौल का है | यह परीक्षा में शामिल और उत्तीर्ण शिक्षकों की सरेआम हकमारी है | दूसरी तरफ बेंच डेस्क , समरसेबल समेत विद्यालय विकास मद में बड़े पैमाने पर अराजकता व्याप्त है | विद्यालयों को भेंडरों के हवाले कर दिया गया है | विद्यालय शिक्षा समिति के कानूनी हक मारकर मनमाने ढ़ंग से विद्यालय विकास मद की राशि में पदाधिकारियों के संरक्षण में भेंडरों ने लूट मचा रखी है | विरोध दबाने के लिए शिक्षकों के लोकतांत्रिक हकों को दबाया जा रहा है | उत्तीर्णता तिथि से शिक्षकों को विशिष्ट शिक्षक घोषित करते हुए राज्यकर्मी का दर्जा दिया जाय | प्रदेश भर के शिक्षक इस मसले पर लामबंद हो रहे हैं | शिक्षक इस मसले पर चुप नही बैठेंगे |
मौके पर उपस्थित महासचिव ज्ञानप्रकाश और जिला उपाध्यक्ष धर्मांशु झा ने कहा कि शिक्षा विभाग जानबूझकर शिक्षकों के वेतनवृद्धि में कटौती के लिए कांउसिलिंग में देरी कर रहा है | विद्यालयों में शिक्षकों की पदरिक्तियों के संबंध में विभाग के पास पर्याप्त जानकारी उपलब्ध है | आचार संहिता समाप्त हुए एक पखवाड़ा से अधिक समय बीत जाने के बावजूद इस मसले पर जारी विभागीय चुप्पी शिक्षकों में संशय पैदा कर रही है | विभाग में बैठे भ्रष्ट अधिकारी विस्तृत पैमाने पर होनेवाले संभावित कांउसिलिंग और विद्यालय आवंटन में वसूली अभियान चलाने के इरादे से प्रक्रिया में देर कर रहे हैं | जिले के सक्षमता उत्तीर्ण शिक्षक इसे कत्तई बर्दाश्त नही करेंगे | शिक्षक संघ गोपगुट शिक्षा विभाग से अविलंब सक्षमता उत्तीर्ण शिक्षकों के पदस्थापना की मांग करती है | अन्यथा की स्थिति में, सक्षमता उत्तीर्ण शिक्षकों की कांउसिलिंग और विद्यालय आवंटन अविलंब करने और सक्षमता उत्तीर्णता तिथि से शिक्षकों को राज्यकर्मी घोषित करने की मांग पर शिक्षक लोकतांत्रिक आंदोलन के लिए विवश होंगे |
कार्यक्रम के दौरान रवि कुमार, पूनम कश्यप, रौशन यादव, अभिषेक रंजन, नीरज नयन, राहुल विकास, अभिनंदन कुमार, अरुण कुमार, भवेश कुमार, सुधीर कुमार समेत दर्जनों शिक्षक उपस्थित थे |