ePaper

सड़क जाम कर प्रदर्शन करते आक्रोशित ग्रामीण.

गोपालगंज, कुचायकोट प्रखंड के टोला सिपाया गांव के समीप सड़क का निर्माण हो रहा है. स्थानीय ग्रामीण वहां आरसीसी सड़क बनाने की मांग कर रहे हैं. निर्माण करने वाली कंपनी ने जब ग्रामीणों की बात नहीं मानी, तो  ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा और ग्रामीण सड़क को जाम कर जमकर हंगामा और प्रदर्शन करने लगे. प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सड़क निर्माण कार्य को भी रोक दिया. प्रदर्शन को लेकर अफरातफरी का माहौल रहा. घंटों तक आवागमन ठप रहा. ग्रामीण का आरोप था कि कोंहवा- सिपाया- भठवा तक सड़क निर्माण कार्य शुरू है. जगह- जगह आरसीसी सड़क का निर्माण करना है. टोला सिपाया गांव के समीप घनी आबादी होने के कारण ग्रामीण आरसीसी सड़क बनाने की मांग पर अड़े थे. ग्रामीणों का कहना था निर्माण कंपनी के द्वारा रोड के दोनों तरफ गड्डा खोदकर जैसे-तैसे काम कराया जा रहा है. गड्डा खोदने के दौरान नल जल के पाइप को भी काट दिया गया है. इससे शुद्ध पेयजल की सप्लाइ बंद हो गयी है. शुद्ध पेयजल के लिए ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने कहा कि सिपाया ढाले से टोला सिपाया गांव तक आरसीसी सड़क का निर्माण नहीं हुआ, तो उग्र आंदोलन किया जायेगा. प्रदर्शन करने वालों में रमाकांत तिवारी, लालका बाबा, द्वारिकानाथ पांडेय, कृष्ण मोहन शर्मा, कपिल देव पांडेय, रमाकांत पांडेय, वीरेंद्र पांडेय, संजय तिवारी, कन्हैया साह, लक्ष्मण साह, पारस पांडेय, अरविंद शर्मा, दुर्गेश सोनी, रघुनाथ तिवारी, राजकुमार बैठा, मंटू बैठा ,राकेश कुमार बैठा, पहवारी दुबे, बृज किशोर दुबे, रामायण साह, शिवकुमार साह, अमरजीत ठाकुर, राजेश पांडेय सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.

Instagram
WhatsApp