ePaper

सड़क दुर्घटना में निजी विद्यालय में कार्यरत उपचालक की मौत,परिजनों में कोहराम।

TAASIR :– S M HASSAN –15 Dec

हाजीपुर वैशाली.महुआ थाना क्षेत्र के पातेपुर मार्ग पर सुपौल टरिया पंचायत के निकट एक वाहन की चपेट में आ जाने से एक निजी विद्यालय में कार्यरत उपचालक की मौत हो गई.घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.घटना से आक्रोशित लोगों ने शव  के साथ संबंधित स्कूल पर पहुंच कर हंगामा शुरू कर दिया.सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया.
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह महुआ नगर परिषद क्षेत्र के तरौरा में संचालित आरबीएस स्कूल में बस पर कार्यरत उपचालक गौरौल के कटहरा सहायक थाना क्षेत्र अंतर्गत शेरपुर जलाल निवासी उपेंद्र पासवान के पुत्र विक्की कुमार स्कूल के बस के चालक को बुलाने सुपौल गया था ,इसी दौरान एक तेज रफ्तार से आ रही अज्ञात वाहन से कुचल जाने से उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.विक्की की मौत की खबर मिलते ही उसके परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक के पिता की मौत पहले ही हो चुकी है तथा वह अपने भाई, माँ के साथ इसी निजी विद्यालय में रहकर अपना जीवन बसर कर रहा था. सड़क दुर्घटना में विक्की की हुई मौत की सूचना पर उसके घर गोरौल थाने के  शेरपुर जलाल गांव के भी काफी लोग पहुंच गए हैं. घटना की सूचना पर नगर परिषद के पूर्व पार्षद अरूण कुमार सिंह, पार्षद रमेश कुमार सिंह,थानाध्यक्ष प्रभात रंजन सक्सेना सहित अन्य पुलिस बल पहुंच कर आक्रोशित लोगों को किसी तरह शांत कराया तथा सरकार से मिलने वाली मुआवजा का अश्वासन दिया. इस संबंध में मृतक की मां रेखा देवी ने एक आवेदन महुआ पुलिस को दिया है.पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
Instagram
WhatsApp